Kolkata Night Riders Owner Suhana Khan : जानिये कितनी पढ़ी – लिखी है कोलकाता नाईट राइडर्स की होने वाली मालकिन सुहाना

Must Read

Kolkata-Night-Riders-Owner-Suhana-Khan


Kolkata Night Riders Owner Suhana Khan : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का IPL season 16 में सफर थोड़ा डांवाडोल रहा है। टीम पूरी कोशिश कर रही है कि प्लेऑफ में किसी तरह क्वालीफाई किया जाए। हाल ही में टीम के मालिक शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ टीम को चीयर करने पहुंचे थे। इस मैच में सुहाना खान ने काफी सुर्खियां बटोरी। स्टैंड्स में जब भी सुहाना अपने दोस्तों के साथ टीम का हौसला बढ़ाती नजर आती तो  कैमरमैन का फोकस अपने आप उनकी तरफ हो जाता है। आपने क्रिकेटरों के बारे में तो सुना होगा कि खेल में अगर टैलेंट है तो पढ़ाई लिखाई ज्यादा मायने नहीं रखती है पर आज हम आपको बताने जा रहे है केकेआर की मालिक Suhana Khan कितनी पढ़ी लिखी है।

IPL ऑक्शन में Suhana Khan ने संभाली जिम्मेदारी 

केकेआर के ओनर शाहरुख खान की बेटी ने भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में पढ़ाई की हो पर उन्हें क्रिकेट भी काफी पसंद है और IPL 2023 के ऑक्शन में भी उन्हें टेबल पर खिलाड़ियों के लिए बोली लगाते हुए देखा गया था। सुहाना खान के साथ उनके भाई आर्यन खान भी उनके साथ ऑक्शन में मौजूद थे। उनके इंटरेस्ट को देखते हुए लगता है कि आने वाले सालों में केकेआर के मैनेजमेंट को चलाने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर आ सकती है। IPL Auction के दौरान टेबल पर सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्लेयर्स के बारे में बारीकियों के जानना और समझना जरूरी होता है तभी टीम के लिए सही बोली में खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। अब तक तो सुहाना को देखकर फैंस का मानना है कि वो आने वाले समय में KKR (Kolkata Night Riders) की सीईओ भी बन सकती है।

पढ़ाई में है Suhana Khan को दिलचस्पी

आईपीएल के मैदान पर कई बार चर्चा में आने वाली सुहाना खान की पढ़ाई लिखाई में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने न्यूयॉर्क और लंदन जैसे बड़े देशों से पढ़ाई कर भारत वापस आई है। यह बात सच है कि सुहाना का नाम बॉलीवुड की इंटेलिजेंट स्टार किड्स की लिस्ट में से एक है। वही केकेआर के मालिक Shahrukh Khan अपनी बेटी की पढ़ाई पर काफी खर्च भी कर चुके हैं।

इन जगहों से सुहाना ने की है पढ़ाई

Suhana Khan की स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से हुई है। यहां उन्होंने अपने नाम कई अवार्ड हासिल किए। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए सुहाना लंदन चली गई थी। उन्होंने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और इस दौरान वह पढ़ाई में काफी अच्छी रही है लेकिन सुहाना खान की दिलचस्पी एक्टिंग और ड्रामा में था इसलिए उन्होंने आगे कोर्स की पढ़ाई के लिए न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। सुहाना खान की पढ़ाई फिलहाल खत्म हो गई है और वह फिलहाल भारत में है। 

इस खेल को पसंद करती है सुहाना

रिपोर्ट की मानें तो सुहाना खान को पहले एक्टिंग में नहीं बल्कि खेल में दिलचस्पी थी। कॉलेज के दिनों में उन्हें फुटबॉल खेलना काफी पसंद था और वह फुटबॉल की टीम की कैप्टन भी रह चुकी है। इसलिए वह IPL में भी दिलचस्पी दिखा रही है। वहीं आगे चलकर उनकी दिलचस्पी एक्टिंग करियर में हो गई और वह फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है।

Smriti Mandana Net Worth and Lifestyle 2023: करोड़ों कमाती है और आलिशान लाइफ जीती है ये ‘नेशनल क्रश’ स्मृति मंधाना

बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं Suhana 

रिपोर्ट की माने तो सुहाना खान एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं और वह बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म ‘दि आर्चिज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। सुहाना खान को फिल्म में देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं लेकिन उनका जलवा सोशल मीडिया पर हमेशा बरकरार रहता है। सुहाना भले ही फिल्मी दुनिया में कदम ना रखी हो लेकिन सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है।

कम उम्र में मार चुकी है बाजी

सोशल मीडिया पर Suhana Khan की एक जबरदस्त फैन फोलोविंग है जो उन्हें काफी पसंद करती है। स्टाइल के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है और यही वजह है कि इतनी कम उम्र में पॉपुलर ब्यूटी ग्रैंड मेबिलिन ने उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बना दिया। यह उनकी काबिलियत ही है कि इतने बड़े ब्रांड ने उन्हें और उनकी पॉपुलरिटी पर भरोसा जताया है और उन्हें ब्रांड एंड्रोसमेंट दिया। सुहाना खान लोगों को इंप्रेस करने में कभी पीछे नहीं रहती है। फैशन स्टेटमेंट हो या फिर पब्लिक अपीयरेंस सुहाना लोगों को इंप्रेस करना खूब जानती है। यही वजह है कि वह जब भी नजर आती है लोग उन्हें खूब पसंद करने लगते हैं।

क्रिकेट से लेकर सिनेमा तक में है फैन फॉलोइंग

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी होने के अलावा भी सुहाना की अपनी एक अलग पहचान है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है जो उनके हर एक अंदाज को देखने के लिए बेताब होते हैं। यही वजह है कि कभी उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है तो कभी किसी की बर्थडे पार्टी में। फिलहाल Suhana Khan अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले क्रिकेट लवर्स से लेकर सिनेमा लवर्स तक के बीच में काफी चर्चा में रहती है और उन्हें आए दिन Kolkata Night Riders मैच में देखा जाता है। वह केकेआर टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आती है और आए दिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी करती हैं।

Kaviya Maran Net Worth : अरबपति बिज़नेस टायकून है सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

CSK vs SRH IPL 2025: Dhoni’s 400th T20 Match, Power Plays & Pivotal Moments – A Nail-Biting Clash!

CSK vs SRH IPL 2025: In what promises to be a high-voltage IPL 2025 showdown, Chennai Super Kings (CSK)...

More Articles Like This