IPL Final 2023 गंवाने के बाद Mohit Sharma की हो गयी थी ऐसी हालत, अब मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

Must Read

Mohit-Sharma-Gujarat-Titans


Mohit Sharma, IPL Final 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL Final 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर हार्दिक पंड्या और उनकी टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। इस महा मुकाबले में आखिरी ओवर में गेंद मोहित शर्मा के हाथ में थी जिन्हें चेन्नई को 6 गेंदों 13 रन बनाने से रोकना था। बदकिस्मती से Mohit Sharma ऐसा नहीं कर पाए और रवींद्र जडेजा ने विजयी शॉट लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल का चैम्पियन बना दिया। एक तरफ जहां पूरी गुजरात की टीम इस हार से दुखी है वहीं मोहित शर्मा की हालात भी कुछ खास अच्छी नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी हालिया स्थिति के बारे में बताया जो बेहद हैरान करने वाली है।

Gujarat Titans की हार से सबसे ज्यादा परेशान है Mohit Sharma

IPL Final 2023 के आखिरी ओवर में 13 रन बचाने में नाकामयाब रहे मोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मैच खत्म होने के बाद वो काफी निराश थे। होटल पहुंचने के बाद उन्हें रात भर नींद नहीं आई और वो यही सोचते रहे कि वो ऐसा क्या कर सकते थे जिससे उनकी टीम फाइनल जीत जाती। कहां उनसे ऐसी गलती हुई जो उनपर और उनकी टीम पर इतनी भारी पड़ गई। Mohit Sharma ने बताया कि वो बेहद परेशान थे और मान रहे थे कि उनकी दो गलत गेंदों की वजह से उनकी टीम का खिताबी सपना टूट गया।

हालांकि चेन्नई की जीत के बाद खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ढांढस बंधाया था और समझाया कि वो इसे सिर्फ एक मैच की तरह लें जिसमे हार जीत सिर्फ खेल का हिस्सा है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी मोहित शर्मा को तसल्ली दी कि उनकी टीम ने लगातार दूसरे साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हार कर भी उन्होंने दिल जीता है। 

Star Sports Top 5 Female Anchors in IPL 2023 : ये हैं स्टार स्पोर्ट्स की खूबसूरत फीमेल एंकर्स IPL 2023

आखिर की दो गेंदों पर चूके Mohit Sharma और पड़ गया भारी

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए रोमांचक मुकाबले की बात करें तो मोहित शर्मा के हाथ में जब गेंद आई तो चेन्नई को 6 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे। शुरुआत की चार गेंदों पर मोहित शर्मा ने सटीक यॉर्कर डाले और सिर्फ 3 रन दिए। इस बीच हार्दिक पंड्या ने आकर मोहित से बात की और अपने प्लान पर स्टिक रहने के आश्वासन के साथ मोहित आगे बढ़े। पांचवी गेंद पर रविंद्र जडेजा के सामने Mohit Sharma अपनी लेंथ से चूके और छक्का पड़ गया।

 आखिरी गेंद पर 4 रनों की आवश्यकता थी और दबाव में मोहित शर्मा अपनी लाइन से भटक गए। पैरों की तरफ पड़ी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने सिर्फ बल्ला अड़ाया और गेंद चौके के लिए सीमा रेखा से बाहर चली गई। इन दो गेंदों ने IPL Final 2023 का विजेता तय कर दिया, जिसमे एक ओर Gujarat Titans के खेमे में मायूसी आई तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने मनाया खिताबी जश्न।

अब जल्द Mohit Sharma के लिए आ सकती है अच्छी खबर

पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर रहे मोहित शर्मा इस सीजन बतौर गेंदबाज टीम में शामिल हुए और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए। पर्पल कैप लिस्ट में मोहित दूसरे स्थान पर रहे। बता दें साल 2014 में 23 विकेटों के साथ वो आईपीएल में पर्पल कैप विनर भी रह चुके है। अब मोहित की फिटनेस और शानदार खेल ने उनके लिए टीम इंडिया के लिए भी दरवाजे खोल दिए है। 

मोहित शर्मा ने करीब 10 साल पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था पर उनके इंटरनेशनल करियर पर 2015 में ऐसा ब्रेक लगा कि वो फिर कभी टीम में जगह नहीं बना पाए। Team India के लिए मोहित शर्मा 26 वनडे और 8 टी 20 मैच खेल चुके है। उनके हालिया प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए सिलेक्टर्स उन्हें टी 20 टीम में मौका दे सकते है। (Mohit Sharma, IPL Final 2023)

Chennai Super Kings won IPL 2023 : इन पांच खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई बनी चैंपियन, रहा यादगार सीजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

CSK vs SRH IPL 2025: Dhoni’s 400th T20 Match, Power Plays & Pivotal Moments – A Nail-Biting Clash!

CSK vs SRH IPL 2025: In what promises to be a high-voltage IPL 2025 showdown, Chennai Super Kings (CSK)...

More Articles Like This