IPL 2023 Top 5 Commentetor : ये है आईपीएल के टॉप 5 कमेंटेटर, जिनके दीवाने है फैंस

Must Read

IPL-2023-Top-5-Commentetor

IPL 2013 Top 5 Commentetor : आईपीएल का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और जैसे जैसे लीग आगे बढ़ रही है टीमों के बीच क्वालीफाई करने की रेस में बने रहने के लिए जंग कड़ी होती जा रही है। टीमों के बीच टक्कर भले ही कितनी भी टेंशन भरी रहे पर आईपीएल के कॉमेंटेटर अपने दर्शकों का खूब ख्याल रखते है। अब क्रिकेट कमेंट्री पुराने जमाने से काफी बदल चुकी है और अब आईपीएल में जितने कॉमेंटेटर आ रहे है वो सिर्फ मैच की कमेंट्री ही नहीं बल्कि दर्शकों के साथ गेम खेलते है, सवाल पूछते है उन्हें क्रिकेट से जुड़ी कहानियां सुनाते है और सोशल मीडिया पर भी उनके बांधे रखते है। कहा जाए तो अब खेल के साथ कमेंट्री भी हाइटेक हो चुकी है और लाइव प्रसारण में कमेंट्री संग बातचीत देखना काफी मजेदार होता है। आज हम आईपीएल के कुछ ऐसे ही कमेंटेटरों के बारे में बता रहे है जिनका टैलेंट फैंस को बेहद पसंद है और  IPL 2013 Top 5 Commentetor लिस्ट में ये नाम टॉप पर  है।

1. आकाश चोपड़ा – 

कमेंट्री के मामले में Aakash chopra का काफी लंबा अनुभव है। उनकी कमेंट्री करने का स्टाइल यूनिक है जो उन्हें सबसे खास और अलग बनाता है। उनके पंचलाइंस भी खूब वायरल होते है और उनका क्रिकेट ज्ञान तो काबिलेतरीफ ही है। सोशल मीडिया पर भी आकाश चोपड़ा की अच्छी फैन फॉलोविंग है और वो यूट्यूब पर अपना शो भी चलाते है।

2. पार्थिव पटेल – 

आईपीएल के नए और युवा कमेंटेटरों में Parthiv Patel भी शुमार है। IPL 2013 Top 5 Commentetor में शामिल पार्थिव इंडियन टीम के लिए खेल चुके है और आईपीएल में भी इन्होंने कई सीजन में अपनी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग का शानदार प्रदर्शन किया है। पार्थिव पटेल से साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद वो मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ के साथ जुड़े थे। अब वो आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आते है और फैंस उन्हें काफी पसंद भी कर रहे है। जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री करने वाले नए चेहरों में पार्थिव पटेल उर्फ पीपी काफी चर्चा में आ रहे है।

3. सुरेश रैना – 

जिओ सिनेमा के लिए आईपीएल की कमेंट्री करने में सुरेश रैना को भी काफी पसंद की जा रहा है। रैना का आईपीएल में लंबा अनुभव रहा है और वो टीम इंडिया में भी लंबे समय तक खेले थे। Suresh Raina को क्रिकेट की बारीकियों का ज्ञान है और मैच के दौरान चर्चा करते हुए साफ देखा सकता है कि उनकी बातें काफी सही होती है। मैच के दौरान सुरेश रैना का जोश बिलकुल वैसा ही होता है जैसा वो मैदान पर दिखाया करते थे। लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना खासकर सीएसके के मैचों के दौरान काफी एक्साइटेड नजर आते है और इस टीम के प्रति उनका प्यार समझा जा सकता है।

4. जहीर खान – 

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान लंबे समय तक टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज रहे है और उन्होंने आईपीएल में भी काफी सीजन खेले है। अपने प्रदर्शन के दम पर Zaheer Khan ने लाखों क्रिकेट प्रेमियों को अपना फैन बनाया है। उनकी धारदार स्विंग गेंदबाजी के आगे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घबराते थे। मैदान के बाहर अब कमेंट्री रूम में भी जहीर का जलवा खूब चल रहा है। उनकी क्रिकेट टिप्स और मैच स्ट्रेटजी फैंस को काफी पसंद आती है। साथ ही क्रिकेट की जर्सी के बिना उनके हैंडसम लुक पर महिला फैंस भी फिदा रहती है और IPL 2013 Top 5 Commentetor में शामिल जहीर खान को सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

5. रोबिन उथप्पा – 

टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे रोबिन उथप्पा भी इस बार Jio Cinema के लिए आईपीएल की कमेंट्री करते नजर आ रहे है। आईपीएल में कई सीजन में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले रॉबी यानी रोबिन उथप्पा कमेंट्री करते हुए अपनी क्रिकेटिंग एक्सपीरियंस का शानदार नमूना पेश करते नजर आ रहे है। साथी कमेंटेटरों के साथ उनकी मस्ती मजाक फैंस को काफी पसंद आती है।

IPL 2013 Top 5 Commentetor के अलावा जिओ सिनेमा ने इस बार अनुभवी खिलाड़ी और खेल विशेषज्ञों को भी कमेंट्री के लिए चुना है। इस बार आपको jio cinema के कमेंट्री बॉक्स में अनिल कुंबले, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा रिद्धिमा पाठक, सुरभि वैद्य भी बतौर महिला कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आ रहीं है।

Top 5 Run Scorers in IPL History : इन टॉप 5 बल्लेबाज ने आईपीएल में बनाया है सबसे ज्यादा रन, नंबर 1 पर है ये दिग्गज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This