Gujarat Titans vs Lucknow Super Gaints IPL 2023 : क्या फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे पंड्या ब्रदर्स, जानिये कौन किस पर है भारी

Must Read

Gujarat-Titans-vs-Lucknow-Super-Gaints-IPL-2023

Gujarat Titans vs Lucknow Super Gaints : IPL 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है और चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाकर खिताब के लिए भिड़ने को तैयार है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी 20 पॉइंट्स के साथ Gujarat Titans प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस इस बार प्लेऑफ में पहुंचे है। Lucknow Super Gaints पिछले सीजन भी प्लेऑफ में पहुंचे थे पर तब वो रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के हाथों एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गए थे। इस बार उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस से है जो आसान नहीं होने वाला है। अगर गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में पहुंचते है तो ऐसा पहली बार होगा जब एक दूसरे के सामने दो सगे भाई खिताबी जंग (GT vs LSG) में लड़ेंगे। गुजरात टाइटंस की कमान छोटे भाई Hardik Pandya संभाल रहे है तो वहीं के एल राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान बड़े भाई Krunal Pandya के हाथों में है।

क्या फाइनल मुकाबले में आमने – सामने होंगे दो भाई : Gujarat Titans vs Lucknow Super Gaints

 गुजरात को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मुकाबला जीतना है जो 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की राह थोड़ी कठिन है, पहले उन्हें मुंबई इंडियंस से भिड़ना है और फिर क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से भी जीतना होगा। ऐसा भी हो सकता है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर 1 में हरा दे तो क्वालीफायर 2 में ही दोनों पंड्या बंधु (GT vs LSG) आमने सामने होंगे। फैंस के लिए ये बेहद रोमांचक होने वाला है और उम्मीद ये की जा रही है कि यही दो टीमें आईपीएल फिनाले में आमने सामने होंगी।

Gujarat Titans की मजबूती और कमजोरी

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी कमाल का काम कर रही है पर मध्यक्रम में इस बार वो निरंतरता नही दिखी है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और मोहित शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है तो स्पिन गेंदबाजी में राशिद खान और नूर अहमद कहर बरपा रहे है। अगर मिडिल ऑर्डर बेहतर खेलता है तो Gujarat Titans की टीम को हराना बेहद मुश्किल हो सकता है। कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्ला इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है , ये एक टेंशन वाली बात हो सकती है।

Lucknow Super Gaints की ताकत और कमजोरी

कप्तान के एल राहुल के जाने के बाद लखनऊ की टीम के लिए ओपनिंग एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। लखनऊ ने कई मैच बेहद कम अंतर से जीते है और या ये कहें कि टीम बस हारते – हारते जीत गई। मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस बेहतरीन अंदाज में खेले है पर बाकी खिलाड़ी अपने खेल में निरंतरता नहीं दिखा पाए है। ऐसे में अगर शुरुआती विकेट जल्दी जाते है तो कम स्कोर पर डिफेंड करना एक चुनौती होगी। Lucknow Super Gaints का गेंदबाजी क्रम अब तक सटीक लय हासिल नहीं कर पाया है।मार्क वुड के चोटिल होने के बाद बाहर होने पर टीम का गेंदबाजी मोर्चा काफी कमजोर हुआ है। रवि बिश्नोई और कप्तान क्रुणाल पंड्या ने जरूर प्रभावित किया है पर टीम को ज्यादा मेहनत करनी होगी। 

  • Playoff schedule in IPL 2023 season
  • Qualifier-1
  • Chennai Super Kings Vs Gujarat Titans – 23 May – Chennai
  • Eliminator
  • Lucknow Super Giants Vs Mumbai Indians – May 24 – Chennai
  • Qualifier-2
  • Qualifier-1 Loser Vs Eliminator Winner – May 26 – Ahmedabad
  • Final
  • Winner of Qualifier-1 Vs Winner of Qualifier-2 – May 28 – Ahmedabad

Orange Cap and Purple Cap list IPL 2023 : शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका, वहीं गुजरात टाइटंस के दो गेंदबाज में भिड़ंत हुई कड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

CSK vs SRH IPL 2025: Dhoni’s 400th T20 Match, Power Plays & Pivotal Moments – A Nail-Biting Clash!

CSK vs SRH IPL 2025: In what promises to be a high-voltage IPL 2025 showdown, Chennai Super Kings (CSK)...

More Articles Like This