Cricketers Biopic : गांगुली से पहले भी इन क्रिकेटर्स पर बन चुकी हैं फिल्में, फैंस को मिला था खास तोहफा

Must Read

Cricketers-Biopic


Cricketers Biopic – बॉलीवुड में हर एक टॉपिक पर फिल्में बनाई जाती है चाहे वह कोई खास अवसर हो या फिर चाहे कोई खास शख्स। ऐसे में बॉलीवुड की कई फिल्में है जो इंडियन क्रिकेटर्स की जिंदगी पर बनाई गई है। जी हां, क्रिकेटर्स की जिंदगी पर बनी बायोपिक को देखना लोग काफी पसंद करते हैं और इसलिए मेकर्स फैंस को इंप्रेस करने के लिए बायोपिक पर काम करते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल में सौरव गांगुली की बायोपिक काफी चर्चा में है। बताया जाता है कि साउथ स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में यह फिल्म बनाई जाएगी। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि रणबीर कपूर गांगुली का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे लेकिन बिजी सेड्युल होने की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। अब इस किरदार को बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना निभा सकते हैं। गांगुली से पहले भी कई क्रिकेटर की जिंदगी पर फिल्में बनी है जिसे फैंस ने काफी सराहा है। आइए जानते हैं क्रिकेटर्स की जिंदगी पर बनी हुई कुछ टॉप फिल्में (Cricketers Biopic List)। 

Cricketers Biopic – 83

1983 में भारत में पहली बार विश्व कप में अपनी जगह बनाई थी और जीत भी दर्ज किया था और इस जीत को दर्ज करने के लिए कपिल देव ने किस हद तक मेहनत किए इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। उनकी लगन और स्ट्रगल को फिल्म में इस कदर दिखाया है कि यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 

Cricketers Biopic – सचिन अ बिलियन ड्रीम्स – Sachin A Billion Dreams

अगर आप मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं तो आपको ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स डॉक्यूमेंट्री’ जरूर देखनी चाहिए। यह सचिन की जिंदगी पर बनी हुई है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म काफी प्रेरणादायक है और इसमें इस बात को बखूबी दिखाया गया है कि कैसे छोटे परिवार से निकल कर भी देश भर में परचम लहराया जा सकता है। यह बात सच है कि सचिन ने इंडियन क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसे में उनकी यह बायोपिक जो डॉक्यूमेंट्री के फॉर्म में है उसे देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 

Cricketers Biopic  – शाबाश मिट्ठू – Shabash Mithu

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर बनी यह फिल्म लोगों के बीच काफी चर्चा में है। मिताली के नाम सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। वहीं जब वह अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की तो बॉलीवुड की तरफ से उन्हें यह खास तोहफा दिया गया। इस फिल्म में ताप्सी पन्नू मिताली राज के किरदार में नजर आ रही हैं। 

Cricketers Biopic  – अजहर – Azhar

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनी ‘अजहर’ फिल्म को देखकर शायद आप बायोपिक से प्यार कर बैठेंगे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अजरुदीन के किरदार को बखूबी निभाया है और यही वजह है कि इस फिल्म को काफी पॉपुलरिटी मिली थी। फिल्म क्रिकेट लवर्स से लेकर बॉलीवुड के लिए काफी खास है। 

Cricketers Biopic  – एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी – MS dhoni the untold story

क्रिकेटर्स की बायोपिक तो काफी बनी है लेकिन एमएस धोनी की बायोपिक ने जो कारनामा कर दिखाया वह रिकॉर्ड तोड़ने में शायद काफी समय भी लगेगा। इस फिल्म में दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। फिल्म में उनके किरदार को देखकर आप शायद इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाएंगे कि असल में एमएस धोनी ऐसे दिखते हैं।सुशांत ने धोनी के किरदार को इस कदर निभाया कि आप फिल्म को बार-बार देखेंगे। (Cricketers Biopic List)

Rohit Sharma Cricket Journey : कभी गेंदबाज बनना चाहते थे रोहित शर्मा, कोच की सलाह ने बनाया ‘हिटमैन’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This