Chahal – Dhanashree Latest Photos : जंगल में झरने किनारे धनश्री और चहल ने दिखाया ये अंदाज, तस्वीरें वायरल

Must Read

Chahal-Dhanashree-Latest-Photos


Chahal – Dhanashree Latest Photos : इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर Yuzvendra Chahal ऑन फील्ड हो या फिर ऑफ फील्ड, उनके एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आती। सोशल मीडिया पर भी यूजी चहल काफी एक्टिव रहते है और हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। आईपीएल के बाद युजवेंद्र चहल छुट्टियां मना रहे है और अपनी वाइफ के साथ एंजॉय कर रहे है। 

मसूरी में एन्जॉय कर रहे है Chahal – Dhanashree

हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में चहल पहाड़ों में ट्रैकिंग करते हुए नजर आ रहे है। तस्वीरों में उनके साथ उनकी वाइफ धनश्री भी दिखाई दे रही है। कैजुअल लुक में Chahal और Dhanashree का ये अवतार फैंस के काफी पसंद आ रहा है। तस्वीरों में इनके साथ एक महिला भी नजर आ रहीं है और तीनों के हाथ में ट्रैकिंग स्टिक्स भी है।सोशल मीडिया पर धनश्री और युजवेंद्र चहल की तगड़ी फैन फॉलोविंग है और आए दिन ये कपल अपनी लेटेस्ट अपडेट्स शेयर करते रहते है।

Chahal – Dhanashree को है तगड़ी फैन फॉलोविंग 

 युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम पर करीब 8.7 मिलियन फॉलोअर्स है तो धनश्री के अकाउंट पर 5.5 मिलियन फॉलोअर्स है। धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमे वो पहाड़ों की वादियों में चिल करती दिखाई दे रहीं है। बता दें चहल फैमिली इन दिनों मसूरी की ट्रिप पर है। इंस्टाग्राम पर शांत और हरे भरे बैकग्राउंड में झरने के पास लेटकर धनश्री और युजवेंद्र चहल ने जो तस्वीर हाल ही में शेयर की है उसपर लाखों लाइक्स आ चुके है। कुछ तस्वीरों में चहल और धनश्री मैगी का मजा लेते भी दिखाई दे रहे है।

Yuzvendra Chahal का आईपीएल 2023 रहा खास 

आईपीएल 2023 में चहल के प्रदर्शन की बात की जाए तो भले ही राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन खास न रहा हो पर यूजी के लिए शानदार रहा था। राजस्थान रॉयल्स इस आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ अपना सफर पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर खत्म किया था। इस आईपीएल चहल ने 14 मैचों में 21 विकेट लिए और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अब युजवेंद्र चहल के नाम हो गया है। 

वर्ल्ड कप में हो सकता सिलेक्शन 

WTC फाइनल की टीम में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिल पाई है और इसके चलते वो ब्रेक पर है और Dhanashree संग छुट्टियों को एंजॉय करना चहल अच्छी तरीके से जानते है। माना जा रहा है कि अपने शानदार फॉर्म के चलते Yuzvendra Chahal जल्द टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर दिखाई देंगे और वर्ल्ड कप 2023 के लिए वो अपनी दावेदारी पेश कर ही चुके है।

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Lovestory :कुछ इस तरह शुरू हुई थी चहल और धनश्री की लवस्टोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This