Yuzvendra Chahal Net Worth and Lifestyle : चहल के पास है आलिशान गाड़ियों का काफिला, करोड़ों की है प्रॉपर्टी

Must Read

Yuzvendra-Chahal-Net-Worth-and-Lifestyle

 Yuzvendra Chahal Net worth and Lifestyle : राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट की दुनिया में वह नाम है जो अपनी एक अलग छाप लोगों के बीच बना चुके हैं। चहल को उनके खेल के लिए लोग काफी पसंद करते हैं और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी एक अपनी फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें और उनके खेल को खूब चाहते हैं और आए दिन उन पर प्यार लुटाते हैं। चहल अपने नाम पर कई रिकॉर्ड्स दर्ज कर चुके हैं और उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम समय में एक अलग पहचान बनाई है। यह बात सच है कि चहल ना सिर्फ खेल में बल्कि नेटवर्थ के मामले में भी काफी आगे बढ़ चुके हैं। क्रिकेट की दुनिया में Yuzvendra Chahal आए दिन कोई ना कोई इतिहास रचते हैं लेकिन अगर उनकी कमाई और प्रॉपर्टी की बात करें तो इस मामले में भी चहल खूब तरक्की पर हैं। अपनी मेहनत के दम पर चहल ने अपनी एक पहचान बनाई है और इसके साथ-साथ पैसे भी कमाए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कितनी है यूज़वेंद्र चहल की नेटवर्थ (Yuzvendra Chahal Net Worth)। 

आखिर कितनी है Yuzvendra Chahal की नेटवर्थ

युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट की माने तो वह लगभग 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मालिक हैं। अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो चहल की नेटवर्थ 45 करोड़ है। वहीं सूत्रों के मुताबिक चहल की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट ही है। इसके अलावा उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट और BCCI की तरफ से मिलने वाली फीस से भी मोटी कमाई होती है। 

बीसीसीआई से मिलती है इतनी फीस

अगर रिपोर्ट की मानें तो Yuzvendra Chahal को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 1 करोड की सैलरी दी जाती है। यह उनकी मैच की सैलरी से अलग है। इसके अलावा चहल को वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच के लिए अलग से चार्ज किए जाते हैं जिसकी फीस मैच और शेड्यूल के हिसाब से तय किया जाता है और इसका बीसीसीआई से कोई लेना देना नहीं है।

ब्रांड एंड्रॉसमेंट से भी होती है चहल की कमाई

चहल की कमाई का एक जरिया है ब्रेन एंड्रॉसमेंट भी है। मिली जानकारी के मुताबिक चहल एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए लगभग 1 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं। वहीं अगर चहल के ब्रांड की बात करें तो वह प्लेइंग 11, कांटेक्ट लेंस ब्रांड, नाइक और क्लोवे डेंटल को प्रमोट करते हुए नजर आते हैं। इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है। एंड्रॉसमेंट के जरिए चहल की अच्छी खासी कमाई हो जाती है और यही वजह है कि Yuzvendra Chahal की  Net Worth लगातार बढ़ रही है।

आलीशान घर और कारों का कलेक्शन

अगर यूज़वेंद्र चहल की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनका हरियाणा में एक घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है। कहा जाता है कि यह घर काफी खूबसूरत है और इसकी खासियत है लकड़ी की बनी हुई सीढ़ियां। वहीं चहल के पास गाड़ियों का एक छोटा कलेक्शन है और उसमें कई महंगी गाड़ियां मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक चहल के पास Porsche Cayenne S गाड़ी है जिसकी कीमत करीब 1.93 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास 6.22 करोड़ की रोल्स रॉयस (Rolls Royce) और 6.25 करोड़ की लैंबॉर्गिनी (Lamborghini Centenario) हैं। चहल 55-66 लाख की गाड़ी Mercedes-Benz C-Class भी है।

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Lovestory :कुछ इस तरह शुरू हुई थी चहल और धनश्री की लवस्टोरी

आईपीएल से होती है करोड़ों कमाई

अगर रिपोर्ट की मानें तो Yuzvendra Chahal ने कई रियल स्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। ऐसे में नेट वर्थ को लेकर यह कहा जा सकता है कि चहल की अपनी एक पहचान है। वही आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ में अपनी टीम के लिए खरीदा है। ऐसे में आईपीएल से भी उनकी करोड़ों कमाई होती है। 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं चहल

चहल की अपनी एक फैन फॉलोइंग है जो उन्हें काफी पसंद करती है। वहीं क्रिकेटर आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी शेयर करते हैं। रिपोर्ट की माने तो सोशल मीडिया के जरिए भी चहल की कमाई होती है और उन्हें हर पोस्ट के लिए चार्ज किए जाते हैं। क्रिकेटर ने साल 2013 में आईपीएल में में अपना डेब्यू किया था और और उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें 2016 में भारतीय क्रिकेट के लिए खेलने का मौका मिला। चहल ने यह कामयाबी अपने मेहनत और लगन के बाद हासिल किया और इन सब पर गौर किया जाए तो यह बात सच है कि आने वाले समय में चहल की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिल सकता है। (Yuzvendra Chahal Net Worth and Lifestyle)

Yashasvi Jaiswal Net Worth : टेंटों में सोकर गोलगप्पे बेचने वाले यशस्वी जायसवाल अब है करोड़ों के मालिक, जानिये कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This