Video : IPL खिताबी ट्रॉफी लेकर तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंची Chennai Super Kings, करवाई ख़ास पूजा

Must Read

CSK-ipl-trophy-in-tirupati-balaji


IPL Trophy in Tirupati Balaji Temple : Chennai Super Kings ने पिछले सीजन में नौवें नंबर पर रहने के बाद इस सीजन करिश्माई वापसी की ओर खिताब की प्रबल दावेदार गुजरात टाइटंस को रोमांचक फाइनल में शिकस्त देकर IPL 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आईपीएल में ये चेन्नई सुपर किंग्स की रिकॉर्ड पांचवी खिताबी जीत रही। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट ट्रॉफी के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर पहुंची और आशीर्वाद लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने भगवान के चरणों में आईपीएल की चमचमाती ट्राफी रखकर खास पूजा करवाई। 

मंदिर ने पुजारियों ने CSK के लिए किया खास अनुष्ठान

तिरुपति बालाजी के पुजारियों ने सीएसके मैनेजमेंट के लिए परंपरागत तमिल रीति रिवाजों से पूजा अर्चना की ओर इसके बाद आईपीएल ट्रॉफी को माला भी पहनाई गई। इस पूजा के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था। अब इस पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इससे पहले भी CSK करवा चुकी है ट्राफी की पूजा

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट ट्रॉफी लेकर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचा हो। इससे पहले भी जब चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था तब सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचकर टीम की सफलता के लिए कामना की थी और ट्रॉफी की पूजा कराई थी। टीम के ओनर  तिरुपति बालाजी में खास आस्था रखते है और कई मौकों पर भगवान का आशीर्वाद लेने आते है।

#NEWSUPDATE : ஐபிஎல் கோப்பையுடன் தி.நகர் பெருமாள் கோவிலுக்கு வந்த CSK நிர்வாகம்#IPLTrophy #IPL2023Final #CSK #Chennai #NewsTamil24x7 pic.twitter.com/9dGkMNB4i2

— News Tamil 24×7 | நியூஸ் தமிழ் 24×7 (@NewsTamilTV24x7) May 30, 2023

पिछले सीजन भुलाकर आईपीएल 2023 में Chennai Super Kings का धमाल

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स कई सारी मुश्किलों से गुजरी। टीम के कई अहम खिलाड़ी चोटों से परेशान रहे और टीम ने बड़े मैच गंवाए। रविंद्र जडेजा संग सीएसके मैनेजमेंट का विवाद भी टीम के प्रदर्शन के लिए खराब साबित हुआ और नतीजा जो फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया। पिछले सीजन रविंद्र जडेजा को टीम की कप्तानी की कमान सौंपी गई थी पर वो उसमे पूरी तरह फेल हो गए थे। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी ने नए और युवा खिलाड़ियों के बलबूते पर भी शानदार काम किया और खिताब जीतकर रोहित शर्मा के पांच आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

Mahendra Singh Dhoni in IPL 2024 : MSD के संन्यास CSK के मालिक का बड़ा बयान, वीरेंद्र सेहवाग भी समर्थन में उतरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This