Untold Story of Dinesh Kartik : पत्नी के धोखे से देवदास बन गया था ये क्रिकटर, दूसरी बीवी बनकर आयी फरिश्ता

Must Read

Untold-Story-of-Dinesh-Kartik


Untold Story of Dinesh Kartik : इंडियन क्रिकेट में अपना एक नाम बना चुके Dinesh Kartik को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। कार्तिक ने क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उथल-पथल मची रही है। एक समय ऐसा आया था जब वह ना अपनी निजी जिंदगी को संभाल पा रहे थे और ना ही क्रिकेट को। यह बात सच है कि दिनेश की सहयोग की वजह से इंडियन टीम को कई रिकॉर्ड हासिल करने में मदद मिली है। उनकी वजह से साल 2018 में इंडिया को निदाहास ट्रॉफी मिली थी और उनके 1 छक्के ने कारनामा कर दिया था। इस सब से परे अगर क्रिकेटर की निजी जिंदगी की बात करें तो वह वाकई काफी अलग रहा है। एक समय ऐसा था जब वह अपने प्यार को भुला नहीं पा रहे थे और उनकी जिंदगी मानो खत्म सी हो गई थी। आइए जानते हैं आखिर क्या है यह अनसुनी कहानी। 

पहली शादी में मिला Dinesh Kartik को धोखा

साल 2007 टीम इंडिया जहां विश्व कप जीती थी वहीं इस साल क्रिकेटर की जिंदगी में ऐसा भूचाल आया जो उन्हें तबाह कर दिया। इस दौरान उन्हें पता नहीं था कि उनका एक कदम आगे उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी शादी की। साल 2007 में दिनेश कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता बंजारा के साथ सात फेरे लिए थे। इस दौरान दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल भी हुई थी और लोग इस जोड़ी को काफी पसंद कर रहे थे। दोनों के बीच रिश्ते ठीक चल रहे थे तभी यह खबर सामने आने लगी कि निकिता का अफेयर क्रिकेटर मुरली विजय के साथ है। 

इस क्रिकेटर को डेट करने लगी थी Dinesh Kartik की पत्नी

इस खबर ने मानो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया कि साथी क्रिकेटर के पत्नी को मुरली विजय डेट कर रहे हैं। जब कार्तिक को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने निकिता को छोड़ दिया। वहीं जब इस रिश्ते से निकिता आजाद हुई तो उन्होंने मुरली विजय का दामन थाम लिया लेकिन इस तलाक से दिनेश कार्तिक पूरी तरह से टूट चुके थे। इस दौरान उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और वह अपने करियर पर भी ध्यान नहीं दे रहे थे। 

जिम ट्रेनर ने किया था खुलासा

अगर रिपोर्ट की माने तो Dinesh Kartik के जिम ट्रेनर ने इस बात का खुलासा किया था कि इस दौरान उसकी स्थिति एक देवदास की तरह हो गई थी। उन्होंने कहा कि “वह ना उस टाइम में जिम आ रहे थे और जब मैं उससे मिलने घर गया तो वह एक कमरे में बैठे नजर आए और उनकी बड़ी दाढ़ी और मूंछ इस बात को इशारा कर रही थी कि वह पूरी तरह से देवदास हो गया है। काफी मनाने के बाद दिनेश कार्तिक जिम जाने के लिए तैयार हुए थे।

दीपिका ने संभाल ली Dinesh Kartik की जिंदगी

वहीं कुछ समय बाद में दिनेश कार्तिक की मुलाकात दीपिका पल्लीकल से हुई। रिपोर्ट की मानें तो स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से मिलने के बाद कार्तिक की निजी और प्रोफेशनल दोनों को मुकाम मिला लेकिन ये एक दूसरे से काफी अनजान थे। दोनों को एक दूसरे में प्यार मिला और उनकी दोस्ती हो गई। यह दोस्ती बहुत जल्द आगे बढ़ी और  2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज कपल शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं लेकिन दिनेश कार्तिक की पुरानी जिंदगी काफी अलग रही है। (Untold Story of Dinesh Kartik)

Star cricketers Wives : ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ है ये स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां, खुद की बनाई है अलग पहचान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This