Smriti Mandhana को हुआ इश्क, बॉलीवुड सिंगर के भाई को कर रहीं है डेट

Must Read

Smriti-Mandhana-love-life


Smriti Mandhana Love Life : बीते कुछ सालों में महिला क्रिकेट के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। भारतीय महिला क्रिकेट के भी कई सितारे काफी फैन फॉलोइंग बना चुके है और विमेन प्रीमियर लीग आने के बाद तो फैंस पर खासा क्रेज देखने को मिला। इंडियन फीमेल क्रिकेटरों में Smriti Mandhana काफी मशहूर है। ये इंडियन फीमेल क्रिकेट टीम की ओपनर है और अपने शानदार खेल से लाखों क्रिकेट प्रेमियों को अपना फैन बना चुकी है। अपने गेम के अलावा स्मृति मंदाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उनकी लव लाइफ को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच ये टॉपिक ट्रेंड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक स्मृति मंदाना इन दिनों एक स्टार सिंगर के भाई को डेट कर रहीं है और कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया है। आइए जानते है आखिर किस पर आ गया है स्मृति मंदाना का दिल और क्या ये डेटिंग की खबरें सही है।

Smriti Mandhana ने हाल ही में शेयर की कुछ खास तस्वीरें

स्मृति की डेटिंग को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हुआ जब उन्होंने एक शख्स के साथ अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में स्मृति मंदाना के साथ नजर आ रहे शख्स Palash Muchhal है। पलाश मशहूर बॉलीवुड सिंगर Palak Muchhal के भाई है। पलाश खुद भी एक सिंगर है और साथ ही फिल्म डायरेक्टर भी है। हाल ही में स्मृति द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वो पलाश मुच्छल को बर्थडे विश करती दिख रही हैं। स्मृति मंदाना ने अपने पोस्ट में लिखा सच्चे मन के इंसान को हैप्पी बर्थडे,ये साल आपके लिए बेहतरीन रहे। इस पोस्ट के साथ स्मृति मंदाना ने दो तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो पलाश के साथ दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

Smriti Mandhana के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। 1 मिलियन से अधिक लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके है और हजारों की संख्या में कॉमेंट भी आ चुके है। खास बात ये रही कि स्मृति के पोस्ट पर उनकी साथी खिलाड़ियों ने भी ऐसे कॉमेंट्स किए जिससे ये तो साफ हो गया कि स्मृति मंदाना पलाश मुच्छल को डेट कर रही है। हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज ने दिल वाली इमोजी के साथ कॉमेंट्स किए। इसके अलावा अहाना कुमरा और इंग्लिश क्रिकेटर डैनी व्हाइट ने भी दिल की इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दिए। बता दें इससे पहले स्मृति मंदाना और सिंगर पलक मुच्छल भी एक साथ तस्वीरों में नजर आ चुकी है। 

Smriti Mandhana और पलक के बीच अच्छी दोस्ती

दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और पलक ने ही स्मृति और पलाश की मुलाकात कराई थी। स्मृति और पलाश इससे पहले भी कई पार्टीज में एक साथ नजर आ चुके है पर पहली बार स्मृति मंदाना ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर उनके लिए बर्थडे विश करते हुए पोस्ट शेयर किए है। फिलहाल तो अब तक स्मृति मंदाना ने खुलकर अपनी डेटिंग और लव लाइफ के बारे में कुछ नहीं कहा है और देखना दिलचस्प होगा कि वो कब अपने प्यार को दुनिया के सामने ऑफिशियल करती है।

सोशल मीडिया पर Smriti Mandhana की जबरदस्त फैन फॉलोविंग

क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल तक स्मृति मंदाना का जलवा खूब चल रहा है। इंस्टाग्राम पर स्मृति मंदाना के 7.7 मिलियन फॉलोअर है। स्मृति मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आए दिन वो ताजा अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। 26 साल की उम्र में स्मृति मंदाना की पॉपुलैरिटी किसी फिल्मस्टार से कम नहीं है। उनकी बैटिंग के साथ ही फैंस उनकी खूबसूरती पर भी फिदा है। Smriti Mandhana के पास कई ब्रांड्स एंडोर्समेंट भी है जिनका प्रमोशन पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी करती है।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandana Net Worth and Lifestyle 2023: करोड़ों कमाती है और आलिशान लाइफ जीती है ये ‘नेशनल क्रश’ स्मृति मंधाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This