Shubhman Gill Net worth and Lifestyle : आलिशान गाड़ियों के शौक़ीन है शुभमन गिल, लव लाइफ को लेकर भी है सुर्खियां

Must Read

Shubhman-Gill-Net-worth-and-Lifestyle-2023
Shubhman Gill Net worth and Lifestyle 2023: भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लोग किस कदर चाहते हैं वह हर क्रिकेट लवर जानते हैं। शुभमन कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अलग छाप छोड़ चुके हैं और यही वजह है कि आज उनके अंदाज को लोग खूब पसंद करते हैं। गरीबी से उठकर इस क्रिकेटर ने आज अपनी पहचान बनाई है वरना एक किसान का बेटा करोड़ों का मालिक नहीं होता। जी हां, शुभमन गिल की नेट वर्थ वाकई चौंकाने वाली है और उन्होंने इस बात को साबित किया कि मेहनत के दम पर लोग कुछ भी हासिल कर सकते हैं। जब Shubhman Gill ने क्रिकेट में डेब्यू किया तो लोगों को लगा मानो भारत को एक सलामी बल्लेबाज मिल गया। ऐसे में क्रिकेट फैंस ने उन्हें नया वीरेंद्र सहवाग का नाम दिया और शुभमन गिल ने इस बात को साबित किया कि बल्लेबाजी में उनका कोई जवाब नहीं है। बल्लेबाजी में हर बार रिकॉर्ड बनाने वाले इस क्रिकेटर की ना सिर्फ तगड़ी फैन फॉलोइंग है बल्कि नेट वर्थ के मामले में भी दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है।

शुभमन गिल की कार कलेक्शन में शामिल है ये गाड़ियां (Shubhman Gill car collection )

रिपोर्ट की माने तो शुभमन गिल गाड़ियों के शौकीन हैं और वह कई महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। उनके कार कलेक्शन में महिंद्रा थार है जो एक लग्जरी गाड़ी है वहीं उनके पास करीब करीब 1.5 करोड़ की रैंज रोवर गाड़ी भी है। शुभमन को महंगी और लग्जरी गाड़ियां खूब पसंद है और उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। अभी फिलहाल उनका कार कलेक्शन छोटा है लेकिन आने वाले समय में यकीनन क्रिकेटर और भी गाड़ियों के मालिक होंगे। 

Shubhman Gill को BCCI से मिलती हैं इतनी रकम

शुभमन गिल को बीसीसीआई ग्रेड C अनुबंध के तहत 1 करोड़ रुपये मिलते हैं और इसके अलावा हर मैच के लिए शुभमन की फीस होती है। इन मैच के फीस सिड्युल के हिसाब से उस समय ही निर्धारित की जाती है वहीं रिपोर्ट की माने तो हर मैच के लिए शुभमन लाखों रुपये फीस लेते हैं।

Smriti Mandana Net Worth and Lifestyle: करोड़ों कमाती है और आलिशान लाइफ जीती है ये ‘नेशनल क्रश’ स्मृति मंधाना

ब्रांड एंड्रॉसमेंट से होती है शुभमन की कमाई

अगर Shubhman Gill की कमाई की बात हो रही है तो आपको बता दें कि उनकी कमाई का एक जरिया ब्रांड एंड्रॉसमेंट भी है। यह बात सच है कि अभी उनके पास ज्यादा ब्रांड्स नहीं है लेकिन उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए यह साफ जाहिर है कि आने वाले समय में वह ब्रांड के जरिए करोड़ों की कमाई करेंगे। फिलहाल शुभमन गिल जेबीएल, जिलेट, नाइकी, वीवो और सिन्थोल जैसे ब्रांड्स को प्रमोट कर रहे हैं और इससे लाखों की कमाई भी कर रहे हैं। 

इतने करोड़ के मालिक हैं शुभमन – Shubhman Gill Net worth 2023

शुभमन गिल के पास उनके होम टाउन में एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत लाखों में है। इसके अलावा भी क्रिकेटर की कई शहरों में रियल स्टेट प्रॉपर्टी है। वहीं शुभमन गिल को 2022 और 2023 में आईपीएल टीम Gujarat Titans ने करीब 8 करोड़ में खरीदा था। क्रिकेटर की कमाई का जरिया सिर्फ क्रिकेट ही नहीं है। वहीं अगर सबकुछ को देखते हुए उनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो वह वाकई चौंकाने वाली है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन की नेट वर्थ करीब 4 मिलियन डॉलर है यानी अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो वह करीब 31 मिलियन रुपये के मालिक हैं। (Shubhman Gill Net worth 2023)

सोशल मीडिया पर इन वजहों से चर्चा में रहते हैं शुभमन

शुभमन गिल अपनी ड्रेसिंग स्टाइल और लुक की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं। लड़कियों के बीच वह अपने लुक की वजह से काफी डिमांडिंग हैं। शुभमन का नाम पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी Sara Tendulkar से जुड़ा था वहीं फिलहाल वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट किया गया है। हालांकि शुभमन गिल फिलहाल क्रिकेट के मैदान पर खूब तहलका मचा रहे हैं।(Shubhman Gill Lifestyle)

Kaviya Maran Net Worth : अरबपति बिज़नेस टायकून है सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young hold the fort, New Zealand 96/2 in 20.5 overs

IND vs NZ 2nd ODI : IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young...

More Articles Like This