Sara Tendualkar Latest Pics : समुन्दर किनारे मस्ती करती नजर आयी सचिन की लाड़ली, तस्वीरें हुई वायरल

Must Read

Sara-Tendualkar-Latest-Pics


Sara Tendualkar Latest Pics : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर फिल्हाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। उनकी फोटोज इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि वह घूमने की शौकीन हैं। उन्हें आए दिन उनकी दोस्तों के साथ देखा जाता है। इस बीच सारा तेंदुलकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल उन्होंने लंदन में अपने दोस्तों के साथ कुछ इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें वह जाम में फंसी हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर काफी चर्चा में है और लोगों के जहन में सचिन की लाडली किस कदर छाई हुई है आइए जानते हैं। 

घूमने की शौकीन है Sara Tendualkar

दरअसल हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी कि वह लंदन के बार्सिलोना में म्यूजियम घूमने गई है। इस दौरान वह अपनी दोस्त के साथ नजर आई। एक पोस्ट में वह और उनकी दोस्त स्कैच बनवाती हुई नजर आई। वहीं अगले वीडियो ने लोगों को खूब परेशान किया क्योंकि सारा ने बताया कि वह पिछले ढाई घंटे से जाम में फंसी हुई है। उनका या वीडियो देख लोग परेशान हैं लेकिन उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। वहीं सारा तेंदुलकर लोगों को अपनी निजी जिंदगी की हर अपडेट देने में कभी पीछे नहीं रहती है। 

दिलकश तस्वीरों से लोगों को बनाती है दीवाना (Sara Tendualkar Latest Pics)

सारा तेंदुलकर फिलहाल लंदन में अपनी पढ़ाई कर रही है लेकिन वह वहां से भी कई तस्वीरें आए भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती है। यह बात सच है कि सारा अभी बॉलीवुड में भी डेब्यू नहीं की है और ना ही उनका ऐसा कोई प्लान नजर आ रहा है लेकिन वह लाइमलाइट बटोरने में किसी भी स्टार किड से कम नहीं है। सारा को यह बात पता है कैसे फैंस के बीच बने रहना है और इसलिए वह आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है। 

शुभमन गिल संग डेटिंग भी है सुर्खियों में Sara Tendualkar 

अगर सारा तेंदुलकर की बात हो तो उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती है। आए दिन सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल है कि वह इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इस खबर को हवा तब मिली जब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को साथ में स्पॉट किया गया था। 

वहीं शुभमन का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी जुड़ा है। हालिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शुभमन सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं।  चाहे कुछ भी हो लेकिन सचिन की लाडली चर्चा में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।(Sara Tendualkar Latest Pics)

सोशल मीडिया पर छाई शुभमन गिल की बहन Shahneel Gill, खूबसूरत तस्वीरों से लूटी सुर्खियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This