Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story : किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है ‘हिटमैन’ की लवस्टोरी, ऐसे किया था प्रोपोज़

Must Read

Rohit-Sharma-and-Ritika-Sejdeh-love-story

Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story:  भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में 30 अप्रैल को आईपीएल सीजन 16 के दौरान अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनके जन्मदिन पर उनकी आईपीएल टीम ने न सिर्फ रोमांचक मैच जीतकर तोहफा दिया बल्कि मैच के बाद टीम के लिए शानदार पार्टी भी रखी गई। मैदान पर रोहित शर्मा अपने विस्फोटक अंदाज और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है पर रियल लाइफ में वो काफी शांत किस्म के इंसान है। रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी की है और इन दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। मैदान पर हिटमैन Rohit Sharma के तेवर देखकर अंदाज लगाना मुश्किल है कि इन्होंने अपनी वाइफ Ritika Sejdeh को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था और इससे पहले 6 साल तक डेटिंग की थी। रितिका और रोहित ही जोड़ी जितनी खूबसूरत है उतना ही मजबूत दोनों के बीच का प्यार है। तो आइए जानते है शर्मा की बेटे यानी हिटमैन की खूबसूरत लवस्टोरी के बारे में जो आपको इनकी कई और खूबियों से भी रूबरू कराएगी।

कैसे हुई रितिका और रोहित शर्मा की मुलाकात

रोहित शर्मा पहली बार रितिका सजदेह से तब मिले थे जब क्रिकेट की दुनिया में उनका कोई बड़ा नाम नहीं था और वो अपना करियर सेटल करने में लगे थे। बताया जाता है दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी और पहली ही मुलाकात में रितिका रोहित को पसंद आ गई थी। रितिका पीआर प्रोफेशन से जुड़ी हुई थी और भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को पहले से जानती थी। बता दें, Ritika Sejdeh युवराज सिंह की राखी सिस्टर है। युवराज को जब Rohit Sharma के मन की बात पता चली तो उन्होंने रोहित शर्मा को रितिका से दूर रहने की सलाह दी थी लेकिन दोनों की किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था। पहली मुलाकात में दोनों के बीच ज्यादा कुछ बात नहीं हुई पर रोहित शर्मा के लिए दोस्ती की उम्मीद जाग चुकी थी।

दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार तक पहुंची रितिका और रोहित की लवस्टोरी

टीम और खिलाड़ियों के पीआर के काम के चलते रोहित शर्मा और रितिका सजदेह अक्सर एक दूसरे से मिलने लगे और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। जब मुलाकातें ज्यादा हुई तो दोनों के बीच की दोस्ती धीरे – धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे को जानने के लिए डेटिंग शुरू कर दी। रितिका संग रोहित की डेटिंग किसी से छुपी नहीं रही और दोनों पार्टीज और फंक्शन आदि में अक्सर एक साथ नजर आने लगे। करीब 6 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया। दोनों के बीच की बॉन्डिंग बेहद मजबूत थी और रिलेशनशिप के वक्त से ही Ritika Sejdeh रोहित के साथ हर कदम पर खड़ी रही। एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने बताया कि डेटिंग के दौरान से ही करियर के उतार – चढ़ाव हर मोड़ पर उन्हें  रितिका का साथ मिला और उनके सपोर्ट ने करियर और निजी जिंदगी में भी हिटमैन की काफी मदद की। अपने रिलेशनशिप को आगे ले जाने के लिए रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में शादी के लिए प्रपोज किया। ये वही क्रिकेट क्लब था जहां से 11 साल की उम्र में रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। रितिका सजदेह ने रोहित को हां कह दिया और बात इंगेजमेंट तक पहुंच गई। (Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story)

ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी के बाद रोहित शर्मा और रितिका सजदेह

3 जून 2015 को रितिका और रोहित ने इंगेजमेंट की घोषणा की और एक आलीशान पार्टी में दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई। इस पार्टी में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा क्रिकेट जगत की भी हस्तियां शामिल हुई। इसके बाद 13 दिसंबर 2015 को मुंबई के ताज होटल में रितिका सजदेह और रोहित शर्मा शादी के बंधन में बंध गए। उस वक्त भी रोहित शर्मा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और उनकी शादी की खुशी में अंबानी परिवार ने भी एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि राजनीतिक और बॉलीवुड की भी तमाम हस्तियों ने शिरकत की। रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ियों ने इस पार्टी में जमकर रंग जमाया था। हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे टीम इंडिया के सितारों ने पार्टी की रौनक को और भी शानदार बना दिया था।

रोहित और रितिका की फैमिली में नन्ही परी की एंट्री

शादी के 3 साल बाद रोहित और रितिका एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने। 30 दिसंबर 2018 को रितिका और रोहित के घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने समायरा रखा। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी को 8 साल हो चुके है और ये बेहद ही रोमांटिक कपल माने जाते हैं। रोहित शर्मा के लगभग हर मैच में रितिका सजदेह स्टेडियम में उन्हें चीयर करती दिखाई देती है। यहां तक कि अगर रोहित शर्मा जल्दी आउट हो जाए या शतक बनाए, टीम मैच हार जाए या फिर जीत जाए, कैमरा मैन की नजर रितिका के एक्सप्रेशन पर जरूर होती है। कई बार सोशल मीडिया पर स्टेडियम से रितिका सजदेह के एक्सप्रेशन वीडियो खूब वायरल होते है। रितिका ने रोहित की जिंदगी में एक पिलर की तरह भूमिका भी निभाई है जो मजबूती से उनके साथ डटी रहती है। अपनी कामयाबी के पीछे भी रोहित शर्मा क्रेडिट का बड़ा हिस्सा रितिका को देते है और कई बार इंटरव्यू में अपनी पत्नी के लिए उनका प्यार छलकता देखा जा सकता है। 

 दोनों की प्यारभरी तस्वीरें भी खूब होती है वायरल

सोशल मीडिया पर दोनों की ऑफ द ग्राउंड तस्वीरें भी खूब वायरल होती है और उनके फैंस को काफी पसंद आती है। रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते है और अपनी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते है। वीकेंड पार्टी हो या फिर वेकेशन रोहित के इंस्टाग्राम पर रितिका और अपनी बेटी समायरा की तस्वीरें अपडेट जरूर होती है। कहना गलत नहीं होगा की मैदान के अंदर और मैदान के बाहर रोहित शर्मा दोनों जगह हिट है। तो कैसी लगी आपको हिटमैन Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहिये हमारे साथ cricketeros.blopspot.com के साथ ऐसी अन्य दिलचस्प ख़बरों और कहानियों के लिए। 

Top 5 Run Scorers in IPL History : इन टॉप 5 बल्लेबाज ने आईपीएल में बनाया है सबसे ज्यादा रन, नंबर 1 पर है ये दिग्गज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This