Rinku Singh Latest Photos: मालदीव्स में केकेआर का स्टार रिंकू सिंह ने किया ऐसा कारनामा की हो गए वायरल

Must Read

Rinku-Singh-Latest-Photos


Rinku Singh Latest Photos : IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई हो पर उन्हें एक स्टार क्रिकेटर मिल गया जो पूरे सीजन अपनी करिश्माई बल्लेबाजी के लिए छाया रहा। हम बात कर रहे है केकेआर के नए स्टार Rinku Singh के बारे में जिन्होंने अपनी सिक्स हिटिंग ने आईपीएल 2023 में खूब तहलका मचाया। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने रिंकू सिंह को टीम इंडिया का भविष्य बताते हुए खूब तारीफ की। 

IPL 2023 में रिंकू सिंह का धमाल 

रिंकू सिंह इस आईपीएल सीजन सबसे बड़े फिनिशर भी बनकर उभरे और जल्द ही आप उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलता देख सकते है। आईपीएल खत्म होने के बाद अब रिंकू सिंह में थोड़ा रिलेक्स कर रहे है और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की है। जानकारी के मुताबिक Rinku Singh मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रहे है। 

मालदीव्स में वेकेशन मन रहे है Rinku Singh

शर्टलेस फोटोज में अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए रिंकू सिंह फैंस को बेहद पसंद आ रहे है। उनके ये पोस्ट्स तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और फैंस के शानदार रिएक्शंस का सिलसिला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आईपीएल 2023 के बाद Rinku Singh की फैन फॉलोविंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.2 मिलियन पहुंच चुकी है।

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए किया कारनामा 

आईपीएल 2023 की बात की जाए तो रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। Rinku Singh ने आईपीएल 2023 में 59.25 की एवरेज से 14 मैचों में 474 रन बनाए।  इस आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी रिंकू सिंह 9वें नंबर पर रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने केकेआर को यादगार जीत दिलाई थी। 

शाहरुख़ ने किया Rinku Singh से वादा 

यश दयाल के लिए इस ओवर में किया गया ये कारनामा अब भले ही इतिहास में दर्ज हो गया है पर फैंस उनके बल्ले से इस तरह की आग बार बार उगलते देखना चाहेंगे। यहां तक की केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी Rinku Singhकी बल्लेबाजी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पर्सनली रिंकू सिंह से मुलाकात कर उनकी शादी में आने का वादा भी किया है।

अगला आईपीएल सीजन होगा रिंकू सिंह के लिए खास  

बता दें रिंकू सिंह के केकेआर से महज 60 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था और इस बल्लेबाज ने अपने शानदार खेल से उन तमाम प्लेयर्स को बौना साबित कर दिया जिनके ऊपर केकेआर मैनेजमेंट ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे। माना जा रहा है कि आने वाले सीजन में रिंकू सिंह के लिए भारी भरकम बोली लगाई जाएगी।

Rinku Singh Rising Star of KKR : रिंकू सिंह की जिंदगी से जुडी अनकही – अनसुनी बातें जो कर देंगी भावुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This