Most weak points of RCB in IPL : इन खामियों की वजह से चैंपियन नहीं बन पाती रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर, विराट खुद भी है कारण

Must Read

 

Most-weak-points-of-RCB-in-IPL


Most weak points of RCB in IPL : विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बावजूद आरसीबी की टीम एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गई और प्लेऑफ से पहले बाहर हो गई। सवाल उठता है आखिर क्या कारण है कि बड़े नामों के बावजूद ये टीम अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस साल विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर गरजा पर फिर भी आरसीबी चैम्पियन बनने की रेस से बाहर है। आइए जानते है क्या है ऐसी मुख्य खामियां जो हर बार इस टीम के लिए ग्रहण बन जाती है और ट्रॉफी जीतने का सपना पिछले 16 सालों से पूरा नहीं हो सका है। इस बार आरसीबी के फैंस को पूरी उम्मीद थी कि टीम आईपीएल का खिताब जीतेगी पर ऐसा नहीं हो सका और एक बार फिर करोड़ों दिल टूट गए।

1. Virat Kohli पर जरूरत से ज्यादा भरोसा

ये बात सही है कि विराट कोहली महानतम खिलाड़ियों में से एक है और उनके जैसा खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में मैच को पलटने का दमखम रखता है पर क्रिकेट एक टीम गेम है। यहां किसी एक के कारनामे से कुछ छोटी जीत हासिल की जा सकती है पर बड़े बदलाव नहीं लाए जा सकते। आरसीबी हमेशा से विराट के प्रदर्शन पर ज्यादा निर्भर रही है और यही कारण हर बार टीम को चोट पहुंचा जाता है।

2. RCB में अच्छे भारतीय बल्लेबाजों की कमी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास विराट कोहली को छोड़कर कोई बड़ा भारतीय बल्लेबाज नहीं है जो इंडियन कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन कर सके। मुख्य रूप से आरसीबी विदेशी बल्लेबाजों पर निर्भर है जैसे फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रेसवेल पर इसके अलावा कोई भी ऐसा बड़ा बल्लेबाज नहीं है जो भारतीय हो। महिपाल लॉमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक ने जरूर कुछ मैचों में अच्छा काम किया पर ज्यादातर ये फ्लॉप ही साबित हुए। टीम को जरूरत है कुछ शानदार भारतीय बल्लेबाजों की जो अहम मौकों पर परफॉर्म कर सके।( Most weak points of RCB in IPL)

3. RCB की गेंदबाजी यूनिट का शर्मनाक प्रदर्शन

आरसीबी की टीम बल्लेबाजी में जितने बड़े टोटल बना ले पर अक्सर गेंदबाजी में वो दमखम देखने को नहीं मिलता जो स्कोर डिफेंड कर सके। मोहम्मद सिराज को छोड़कर इस सीजन आरसीबी का कोई गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। पावरप्ले में आरसीबी को खूब रन पड़ते है और यहीं हाल अंतिम ओवर्स का भी है जब गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है। हाल के मुकाबलों में आरसीबी ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया और लगातार बदलाव भी टीम के लिए ग्रहण ही साबित हुए।

4. चोटों से परेशान रही Royal Challengers Banglore

हर बार की तरह इस सीजन भी आरसीबी को खिलाड़ियों के अनफिट होने और चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सीजन चोट की वजह से ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए वहीं हसरंगा जैसे स्पिनर भी खराब फिटनेस के चलते कुछ कमाल।नहीं कर पाए। हर्षल पटेल की गेंदबाजी में भी वो चमक नजर नहीं आई जिसके लिए वो जाने जाते है। रीस टोपली को कुछ मैचों में मौका दिया गया पर वो भी आरसीबी के लिए उम्दा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। टीम को जरूरत है कुछ ऐसे गेंदबाजों की जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सके और स्कोर को डिफेंड करने में सफल हो सके। ( Most weak points of RCB in IPL)

Rinku Singh को लेकर Chris Gayle ने की बड़ी भविष्यवाणी, 12 करोड़ के Andre Russel पर भारी पड़े 60 लाख का ये स्टार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This