Mohammed Siraj Success Story : ऑटो वाले के बेटे से लेकर IPL के स्टार तक, पिता को नहीं दे पाए मिट्टी पर कभी हार नहीं मानी

Must Read

Mohammed-Siraj-Success-Story


Mohammed Siraj Success Story : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यह बात सच है कि सिराज ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके हैं लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए कोई आसान बात नहीं रहा है। क्रिकेट लवर्स के लिए सिराज एक भगवान है जो अपनी छत्रछाया में भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन कर रहे हैं। फिलहाल मोहम्मद सिराज आरसीबी की टीम के लिए खेल रहे हैं और दमदार खेल से अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं। सिराज को आज उनके खेल के लिए पूरी दुनिया जानती है लेकिन उनका यहां तक पहुंचना वाकई काफी मुश्किल से रहा है। किसने सोचा था कि ऑटो चलाने वाले का बेटा किसी दिन क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाएगा। सिराज ने यह कर दिखाया और उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो यह सोचते हैं कि गरीबी में इंसान को बड़े सपने देखने का हक नहीं है।

गरीबी में गुजरा Mohammed Siraj का बचपन

Mohammed Siraj का जन्म  13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था। बचपन गरीबी में गुजारने के बाद आज सिराज कई दिलों पर राज कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर का परचम पूरी दुनिया में है लेकिन यह सपना उनके पिता ने खुली आंखों से देखा था कि उनका बेटा एक क्रिकेटर बने। अपने पिता की यह ख्वाहिश सिराज ने पूरी कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम किया। जी हां, सिराज ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके पिता उन्हें क्रिकेटर बनते हुए देखना चाहते थे। इसके लिए वह उन्हें 100 रुपये हर दिन देते थे जिससे वह मैच की प्रैक्टिस करने जाते थे। मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चालक थे और उनकी मां एक हाउसवाइफ थी। ऐसे में सिर्फ पिता ही थे जो घर के लिए कमा रहे थे।

Mohammed Siraj Success Story

इस तरह हुआ पिता का सपना पूरा

सिराज के लिए यह सपना देखना वाकई हैरान कर देने वाली बात है लेकिन उन्होंने उस सपने को पूरा किया। शुरुआत से सिराज क्रिकेट के लिए काफी मेहनत करते आए थे। वह आज घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल के महंगे क्रिकेटर बन चुके हैं। पहले सनराइजर्स हैदराबाद और अब बेंगलुरु के लिए खेलने वाले सिराज अपनी गेंदबाजी और खेल में कारनामों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। घरेलू क्रिकेट खेलने वाले Mohammed Siraj न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए तीनों टेस्ट मैच मैं जगह बनाने को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट से रणजी और T20 से लेकर टेस्ट मैच तक में अपना दमखम दिखा चुके हैं और वह निश्चित तौर पर क्रिकेट की दुनिया के सरताज हैं। यह बात सच है कि उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। क्रिकेटर बनना उनके पापा का सपना था लेकिन क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाने वाले मोहम्मद सिराज आखिरी समय में अपने पापा के साथ नहीं रह सके।

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं थे Mohammed Siraj

किसी ने नहीं सोचा होगा कि जब उनके पिता आखिरी सांस ले रहे होंगे तो सिराज देश के लिए खेलने सात समंदर पार गए होंगे। जब सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे उसी वक्त उनके पिता का देहांत हो गया था। वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। कहा जाता है कि बीसीसीआई ने उन्हें भारत आने को कहा था लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुना और वो अपने पापा के लिए इस मैच को दिलो जान से खेला। रिपोर्ट के मुताबिक सिराज अपने पिता की मौत के बाद अपनी मां से बात कर काफी दुखी हो जाते थे। हालांकि अब क्रिकेटर इस सबसे आगे बढ़ चुके हैं और उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। 

पहले धाकड़ बल्लेबाज बनना चाहते थी सिराज

क्रिकेट की दुनिया में मोहम्मद सिराज से किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपने खेल के दम पर एक अलग छाप छोड़ चुके हैं। सूत्रों की माने तो पहले सिराज को बैट्समैन बनना था और वह अच्छी बल्लेबाजी करते थे। एक दिन उनके एक दोस्त ने यह सलाह दी कि वह गेंदबाजी में अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि वह बॉलिंग करने में माहिर है। ऐसे में सिराज ने दोस्त की बात मानी और उन्होंने गेंदबाजी को अपना करियर बनाया। निश्चित तौर पर उस सलाह की बदौलत सिराज भारतीय क्रिकेट की दुनिया में सिक्का जमा चुके हैं। उनकी गेंदबाजी के आगे कोई नहीं टिकता है और बैट्समैन के छक्के छूट जाते हैं।

गेंदबाजी में कमाल दिखा चुके हैं सिराज Mohammed Siraj

सिराज ने गेंदबाजी में कई महारत हासिल कर चुके हैं।मोहम्मद यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत कर आए हैं क्योंकि यह बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन अपने टैलेंट के दम पर आज उन्हें दुनिया जानती है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और हर बार बार मैदान में कमाल दिखाकर ट्रेंड में आ जाते हैं। लोग उन्हें दिलो जान से चाहते हैं और मोहम्मद सिराज की सक्सेस स्टोरी वाकई काफी प्रेरणादायक है।

मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर

गेंदबाजी के मामले में मोहम्मद सिराज का करियर अब तक शानदार रहा है। सबसे पहले आईपीएल में उनके टैलेंट को पहचाना गया और फिर उन्होंने टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बनने तक का सफर तय किया। Mohammed Siraj ने अपने करियर में अब तक 18 टेस्ट मैच खेले है और 47 विकेट चटकाए है। टेस्ट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 5/73 है। वनडे की बात करें तो सिराज ने अब तक 24 मैचों में 43 विकेट अपने नाम किये है। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने अब तक 8 टी 20 मैच खेले है और 11 विकेट लिए है। आईपीएल में भी मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कमला का रहा है और उन्होंने 74 मैच खेलकर 74 विकेट अपने नाम किये है।  

Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story : किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है ‘हिटमैन’ की लवस्टोरी, ऐसे किया था प्रोपोज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This