Kaviya Maran Net Worth : अरबपति बिज़नेस टायकून है सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन

Must Read

Kaviya-Maran-Net-Worth

 

Kaviya Maran Net Worth : अरबपति बिज़नेस टायकून है सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन IPL का रोमांच इस वक्त चरम पर है और क्रिकेट के महाकुंभ के सीजन के शुरू होते ही ये लीग ट्रेंड करने लगती है। आईपीएल से जुड़े कुछ ऐसे भी लोग है जो हर सीजन में ट्रेंड करते है और इन्हीं में से एक है काव्या मारन। जी हां आपने इन्हें आईपीएल के कई सीजन में देखा होगा जब ये स्टैंड्स में बैठकर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को चीयर करती नजर आती है। IPL के ऑक्शन से ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना शुरू करती है और पूरे आईपीएल सीजन  Kaviya की कोई ना कोई तस्वीर या रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। आज हम आपको बताने वाले है आखिर कौन है काव्या मारन और क्या है इनका बैकग्राउंड, पर्सनल लाइफ और नेट वर्थ।
कौन है  Kaviya Maran 

काव्या मारन भारत के प्रतिष्ठित मीडिया टायकून  Sun Tv Network के मालिक Kalanithi Maran की बेटी है। इनके पिता साउथ की बड़ी हस्ती माने जाते है और इनकी मां कावेरी मारन भी सन टीवी नेटवर्क की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर है। साथ ही कावेरी मारन दिग्गज बिजनेस विमेन भी है। यानी को काव्या मारन के तगड़ी बिजनेस फैमिली से आती है और वो खुद भी बिजनेस से जुड़ी हुई है। साथ ही आपको बता दें,  Kaviya Maran का परिवार राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। काव्या के दादा मुरासोली मारन यूनियन मिनिस्टर और कॉमर्स थे और उनके पिता तमिलनाडु के सीएम रहे एम करुणानिधि के भतीजे लगते है। इन्ही के फैमिली से आने वाले डीएमके नेता दयानिधि मारन भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में टेक्सटाइल मिनिस्टर रह चुके है।

आईपीएल से काव्या मारन का नाता (Kaviya maran SRH)

आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से तो काव्या के पिता की कंपनी काफी पहले से जुड़ी है पर काव्या लाइमलाइट में आई साल 2018 से जब उन्हें Sunrisers Hyderabad का सीईओ नियुक्त किया गया। आईपीएल ऑक्शन से लेकर टीम के मैच तक काव्या मजबूती से अपनी छाप छोड़ती है और फुल सपोर्ट करती नजर आती है। IPL के दौरान कैमरामैन की नजर अक्सर काव्या के एक्सप्रेशन पर रहती और कई बार ऑन कैमरा उन्हें परेशान होते हुए भी देखा गया है। टीम की सीईओ बनने के बाद से अब तक उनकी टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी तो नहीं जीती है पर उनका टीम के साथ सपोर्ट बरकरार है।

काव्या मारन की पढ़ाई और बिजनेस

Kaviya मारन का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था और उनकी शुरुआती शिक्षा चेन्नई में ही हुई है और उन्होंने चेन्नई के स्टेला मारिया कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए में डिग्री हासिल की। भारत वापस आने के बाद उन्होंने ट्रेडिंग बिजनेस की बारीकियां सीखी और अपने फैमिली बिजनेस के साथ जुड़ी हुई है। Kaviya Maran अपनी पर्सनल लाइफ को काफी छुपा के रखने वाली इंसान है और उन्हें लाइमलाइट में आना बिलकुल पसंद नहीं है। यहां तक उनका कोई सोशल मीडिया अकाउंट भी नहीं है। आईपीएल के अलावा उन्हें बमुश्किल ही स्पॉट किया जाता है बशर्ते वो उनकी कंपनी का कोई इवेंट या फंक्शन हो तो बात अलग है।

 Kaviya Maran Net Worth

जन भारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक काव्या मारन की कुल नेट वर्थ 409 करोड़ रुपए है और IPL फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू करीब 59 मिलियन डॉलर है। उनकी संपत्ति में क्या क्या चीजें है इसकी अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है पर एक शानदार बिजनेस विमेन के तौर पर काव्या खुद को स्थापित कर चुकी है और आने वाले दिनों में उनके माता पिता की कंपनी Sun टीवी नेटवर्क के कमान भी संभालने को तैयार है।

Smriti Mandana Net Worth and Lifestyle: करोड़ों कमाती है और आलिशान लाइफ जीती है ये ‘नेशनल क्रश’ स्मृति मंधाना

For all the news of Cricket, subscribe to our YouTube channel ‘Crikcet Eros‘ now. Also follow us on FACEBOOK and INSTAGRAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This