Jos Butler Love Story : 4 साल की उम्र में हो गया था प्यार, बचपन की दोस्त Louise संग कुछ ऐसी है जोस बटलर की लव स्टोरी

Must Read

Jos-Butler-Love-Story


Jos Butler Love Story: IPL का रोमांच इन दिनों फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। मैच दर मैच टीमों के बीच भिडंत कड़ी होती जा रही है। Rajasthan Royals की टीम के इस आईपीएल में प्रदर्शन शुरुआत में तो बेहतरीन रहा था पर अब उनकी गाड़ी पटरी से थोड़ी थोड़ी उतरने लगी है लेकिन बीते मुकाबलों में जिस तरह टीम के ओपनर जॉस बटलर ने बल्लेबाजी की है उससे उम्मीदें चमक उठी है। 

शुरुआती मुकाबलों में जॉस का बल्ला थोड़ा खामोश था पर अब वो मैदान में बॉस बनकर बल्लेबाजी कर रहे है। 7 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 95 रनों की धुंआधार पारी खेलने वाले जॉस बटलर का फॉर्म देखकर लगता है आने वाले मैचों में उनके बल्ले से कई और धमाके देखने को मिलेंगे ।

बचपन की दोस्त से की है जॉस ने शादी

क्रिकेट की पिच पर जिस तरह Jos Butler बेरहमी से गेंदबाजों की धुलाई करते है, वहीं रियल लाइफ में ये बेहद शांत और रोमांटिक किस्म के इंसान है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर ने साल 2017 में अपनी बचपन की दोस्त संग शादी की थी। उनकी वाइफ का नाम Louise Buttler है और वो पेशे से फिटनेस और पिलाटे ट्रेनर है। जॉस बटलर और लुईस एक दूसरे के पड़ोसी थे और बचपन से साथ पले बढ़े है। यही दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदली और दोनों आज खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे है।

4 साल की उम्र में हुआ था Jos Butler को प्यार

जानकारी के मुताबिक जॉस बटलर और लुईस वेबर एक साथ पढ़ते थे और जॉस मैथ्स के सवाल समझने में लुईस की मदद करते थे। 4 साल की उम्र से ही Jos और Louise के बीच मजबूत बॉन्डिंग थी। मैथ्स के सवाल हल करते-करते दोनों के बीच केमिस्ट्री पक्की हो गई। जॉस 4 साल की उम्र से लुईस को वाइफ कहकर बुलाते थे और टीनेज में आते आते दोनों एक दूसरे से शादी करने का मन बना चुके थे। साल 2016 में दोनों के इंगेजमेंट करके अपने प्यार पर मुहर लगा दी और फिर एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

Jos Butler की फिटनेस का राज है Louise Buttler का टैलेंट

Jos Butler कई साल से क्रिकेट खेल रहे है और जिस 32 साल की उम्र में भी जॉस जिस अंदाज से बल्लेबाजी करते है वो युवाओं के लिए एक मिसाल है। जॉस बटलर की इस उच्च स्तरीय फिटनेस के पीछे उनकी वाइफ लुईस वेबर का हाथ है। लुईस खुद अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती है और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वो अपने फिटनेस रुटीन को शेयर करती रहती है। लुईस जॉस की पर्सनल ट्रेनर भी है और उनका सारा डाइट रुटीन भी वही तय करती है।

दो बेटियों के पेरेंट्स है Jos और Louise

Jos Butler और Louise के खूबसूरत जोड़ी दो बेहद प्यारी बच्चियों की पेरेंट्स भी है। जॉस और लुईस की पहली बेटी का जन्म 2019 में हुआ था और साल 2021 में इन्होंने अपनी दूसरी बेटी का वेलकम किया। आईपीएल के मैचों में भी लुईस वेबर राजस्थान रॉयल्स के मुकाबलों में स्टैंड्स से चीयर करती दिखाई देती है। साथ में इनकी दोनों प्यारी बच्चियों भी नजर आती है।

Suryakumar Yadav – Devisha Shetty Lovestory : मैदान पर भौकाल पर असल में बेहद रोमांटिक है सूर्यकुमार यादव, पत्नी पर छिड़कते है जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This