IPL 2024 हैदराबाद का सूर्य उदय, राजस्थान रॉयल्स की हार

Must Read

IPL 2024 चेन्नई में खेले गए क्वालिफायर 2 में सन राइजर हैदराबाद ने शानदार वापसी की ।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए,
सलामी बल्लेबाज  ट्रेविस हेड ने 34 रन 28 गेंद पर बनाये, दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर में 12 रन बनाए और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए।
राहुल त्रिपाठी उपयोगी साबित हुए और 15 गेंद खेल कर 37 कीमती रन बनाए।
राजस्थान ने यहां तक अपनी अहमियत बनाए रखी, और ट्रेंट बोल्ट अपने तीन ओवर में 3 विकेट ले चुके थे,
हैदराबाद पवारप्ले में 68 पर 3 थी।
 
और 11 ओवर में 99/4 होने के बाद
हैनरी क्लासेन ने एक छोर संभाले रखा और समझदार से खेलते हुए अपनी टीम के लिए 34 गेंद खेल कर 50 रन बनाए और इसी स्कोर पर आउट हो गए। निचले क्रम में 
शाहबाज 18 गेंदों पर 18 रन के सहयोग से टीम 175 रन 9 विकेट पर बना पाई।
IPL 2024
IPL 2024
 
राजस्थान रॉयल की तरफ से आवेश खान ने अंतिम ओवर्स में लगातार दो गेंद पर दो विकेट और कुल 3 विकेट ली 
और 27 रन 4 ओवर में खर्च किए और 3 विकेट लेने में सफल रहे,
ट्रेंट बोल्ट  4 ओवर 45 रन 3 विकेट,
संदीप शर्मा एक विकेट,
पिछले मैच मे प्लेयर ऑफ द मैच रहे अश्विन आज बेरंग दिखे, और अपने 4 ओवर में 43 रन दे कर विकेट लेने में असफल रहे।
चहल भी कोई करिश्मा नही दिखा पाए।
 
IPL 2024
IPL 2024
लक्ष्य का पीछा करने 
दूसरे हाफ में यशस्वी जायसवाल और कोहलर केडमोर  राजस्थान की तरफ से उतरे, परंतु भुवनेश और पेट कमिंस के सधी हुई गेंदबाज़ी ने किसी को हावी नहीं होने दिया और कोडमैन को कमिंस ने 10 रन पर चलता किया अब ज्यासवाल का साथ देने आए कप्तान संजू सेमसंग और सिर्फ 10 गेंदों पर 10 रन का योगदान दे पाए।
और टीम को परेशानी में छोड़ कर जाते नजर आए। रेयान पराग 6 रन 10 गेंद,  जायसवाल जो अच्छा खेल रहे थे, 21 गेंद पर 42 रन पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे।
निचले क्रम में  हैटमायर और पावेल भी हैदराबाद के फिरकी के सामने परेशान हो कर अपने विकेट फैंकते नजर आ रहे थे 
इस बीच उम्मीद जगा कर रखी ध्रुव जूरेल ने,
अंत तक लड़ते रहे  और 35 गेंदों पर     
 55 रन बना कर नाबाद रहे, पर कोई भी साथ न मिलने के कारण राजस्थान आज रॉयल खेल नही दिखा सकी और 36 रन के बड़े अंतर से मैच हार गए।
जबकि इसी हैदराबाद से पिछला मैच एक रन के अंतर से हारे थे पर आज 36 रन के बड़े फासले से हारे और खुद को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
टूर्नामेंट के शुरुआती 9 मैचों में राजस्थान 8 जीत के साथ ट्राफी की प्रबल दावेदार लग रही थी, पर बाद के मैच उनको  जीत नही दिला सके।
 
 बहरहाल IPL 2024 के तीसरे पायदान पर राजस्थान का सफर समाप्त हुआ।
राजस्थान की  हराने में हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस और बाकी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
 
प्लेयर ऑफ द मैच रहे शाहबाज खान ने जांबाज खान बन कर अपने बल्ले के अलावा
गेंद से खासा कमाल दिखाया 
उन्होंने 4 ओवर में 23 रन दे कर रॉयल के 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
 
IPL 2024
IPL 2024
 
इनका साथ बखूबी निभाया अभिषेक शर्मा ने  जिन्होंने 24 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।
 
टी नटराजन ने भी अपनी उम्दा गेंदबाजी से प्रभावित किया और 3 ओवर में मात्र 13 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
इन सब के मिले जुले प्रयास से हैदराबाद जो कभी आईपीएल में सबसे निचले पायदान पर समाप्त करती था आज उन्होंने दिखाया है जोश और जज्बा हो तो वापसी और जीत संभव  बन जाती है।
 
26 मई सुपर संडे हमे देगा विजेता जो ट्राफी उठाएगा  और खिताब अपने नाम करेगा, और साथ ही मिलेगा उप विजेता ।
 
 
 
IPL 2024
IPL 2024
 
ऐसी ही ढेर सारी और रोमांचक जानकारी के साथ फिर मिलेंगे।
आपके साथ, सहयोग हमारा उत्साहवर्धन करते हैं, अपने दोस्तों से सांझा कीजिए हमे फॉलो कीजिए धन्यवाद।
For all the news of Cricket, subscribe to our YouTube channel ‘Crikcet Eros‘ now. Also follow us on FACEBOOK and INSTAGRAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young hold the fort, New Zealand 96/2 in 20.5 overs

IND vs NZ 2nd ODI : IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young...

More Articles Like This