IPL 2023 के बाद Shubhman Gill की कमाई में हुआ तगड़ा इजाफा, मालामाल हुआ क्रिकेट का नया स्टार

Must Read

Shubhman-gill-ipl-2023


Shubhman Gill IPL 2023 :  आईपीएल 16 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन फैंस के बीच इसका खुमार देखने को आज भी बरकरार है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि शुभमन गिल इस आईपीएल के हीरो बनकर निकले हैं। गुजरात टाइटंस के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इस आईपीएल में यह साबित कर दिया कि वह अपने दम पर इंडियन क्रिकेट में आगे तहलका मचाने के लिए आ रहे हैं। भले ही फाइनल में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के मात खानी पड़ी हो लेकिन Shubhman Gill ने इस आईपीएल अपने नाम कई रिकॉर्ड हासिल कर लिए हैं। शायद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेटर का परचम जल्द ही लहराता हुआ दिखेगा। तो इंतजार है कि कब शुभमन को दोबारा मैदान पर देखेंगे। अगर आईपीएल की बात करें तो गुजरात टाइटंस भले ही फाइनल में जीत दर्ज ना कर सकी हो लेकिन इस बार शुभमन गिल की तगड़ी कमाई हुई है। जी हां मैच फीस के अलावा भी क्रिकेटर  ने लाखों रुपए कमाए हैं। आइए जानते हैं फीस के साथ शुभमन को कितनी मिली है प्राइस मनी। 

इतनी मिली है प्राइज मनी

मिली जानकारी के मुताबिक सुमंगल की कमाई ना सिर्फ फीस से हुई है बल्कि कई अवार्ड जीतने के बाद भी हुई है। 890 रन बनाकर क्रिकेटर ने ऑरेंज कैप तो हासिल किया है लेकिन इसके अलावा उन्हें इसके लिए 10 लाख प्राइज मनी मिली है। वहीं पूरे सीजन में Shubhman Gill ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और इसीलिए उन्हें गेमचेंजर का भी अवार्ड दिया गया है। गेम चेंजर के अवार्ड के अलावा 10 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए गए हैं। अगर इस सबसे आगे आए तो शुभमन के नाम मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट का अवार्ड भी है जिसके लिए उन्हें 10 लाख की प्राइज मनी भी दी गई है। सुमन का कारनामा यहीं तक नहीं रुका और इसमें एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने सर्वाधिक बाउंड्री मारने के लिए 10 लाख रुपए जीते हैं। 

यह अवार्ड भी है Shubhman Gill के नाम

इससे आगे बात करें तो तो शुभमन के नाम एक और रिकॉर्ड भी है। उन्होंने इस लीग में 3 शतकीय पारी खेली है और उन्हें चार बार प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शुभमन ने अपनी पॉपुलरिटी  इस आईपीएल में इस कदर बढ़ाई है कि अब उन्हें लोग उनकी बल्लेबाजी के लिए जानते हैं। शुभमन को पता है कि कैसे फैंस के बीच अपना कहर बरपाना है। 

शुभमन के नाम पर गुजरात को मिला ब्रांड

किसे पता था कि कोलकाता नाइट राइडर्स में 1 करोड़ 80 लाख में खेलने वाले शुभमन किसी समय में Gujarat Titans के ब्रांड बन जाएंगे। इतना ही नहीं वह आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हालांकि, इस 23 वर्षीय क्रिकेटर ने वह कमाल कर दिखाया जिससे लोगों को उम्मीद नहीं थी। गुजरात टाइटंस ने 2021 में इस यंग प्लेयर को अपने टीम में जगह दी और इसके लिए ऑक्शन में उन्हें 8 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। कहने में दो राय नहीं है कि गुजरात इस जांबाज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर आज गर्व महसूस कर रहा होगा। 

इस IPL 2023 में छा गए Shubhman Gill

रिपोर्ट की माने तो शुभमन गिल इस आईपीएल में सर्वाधिक रेट के साथ पूरे लीग में 890 रन का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में शुभमन विराट कोहली के बाद पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जो सर्वाधिक रन बनाने के लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यकीनन क्रिकेटर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना वाकई मुश्किल है। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह कारनामा कर दिखाया है और यही वजह है कि शुभमन को लोग काफी पसंद करने लगे हैं। इतना ही नहीं क्रिकेटर ने आईपीएल के मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो उन्हें एक अलग पहचान दिलाती है।

Sara Tendualkar Latest Pics : समुन्दर किनारे मस्ती करती नजर आयी सचिन की लाड़ली, तस्वीरें हुई वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This