Education Of Indian Cricketers : कोई है 12वीं पास तो कोई हुआ नौवीं क्लास में फेल, बस इतने ही पढ़े है टीम इंडिया स्टार क्रिकेटर्स

Must Read

Education-Of-Indian-Cricketers

Education Of Indian Cricketers : जब भी क्रिकेटरों के बारे में बात की जाती है तो उनके स्कोर, औसत, स्ट्राइक रेट और रिकॉर्ड की बात होती है क्योंकि क्रिकेट में करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है इस खेल में सबसे बेहतर होना और यहां पढ़ाई-लिखाई इतनी काम की नहीं है। ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बताते है। टीम इंडिया की ही बात की जाए तो एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों ने  इंटरनेशनल लेवल पर देश की शान बढ़ाई है पर पढ़ाई के मामले में इनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। तो आइए नजर डालते है टीम के इंडियन के उन धुरंधरों पर जो मैदान पर है बॉस पर पढ़ाई में उठाया है लॉस।

1. विराट कोहली (Virat Kohli Education) – 

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kolhi क्रिकेट की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में एक है पर पढ़ाई के मामले में इनकी गाड़ी 12th क्लास तक ही पहुंच पाई। स्कूली शिक्षा के दौरान ही विराट का सिलेक्शन अंडर 19 के लिए हो गया था और इसके बाद उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया।

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma Education)- 

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी बहुत छोटी उम्र में अपना क्रिकेट करियर शुरू कर दिया था। रोहित शर्मा भी 12th क्लास तक पढ़े है फिर इनका इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन हो गया तो पढ़ाई को कर दिया टाटा बाय-बाय।

3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Education)- 

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और फिर पूरी दुनिया उनके प्रदर्शन के आगे नतमस्तक हो गई। पढ़ाई के मामले में सचिन भी 12th पास कर पाए और उन्हें अपने क्रिकेट करियर से कभी इतनी फुरसत नहीं मिली की आगे की पढ़ाई पूरी करें।

4. जसप्रीत बमराह (Jaspreet Bumrah Education)- 

अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर शोहरत हासिल करने वाले जसप्रीत बमराह ने अहमदाबाद के निर्माण हाईस्कूल से 12th तक पढ़ाई की और उसके बाद इन्होंने भी शिक्षा का त्याग कर दिया।

5. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni Education) – 

टीम इंडिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को दो – दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई पर  इन्हें भी क्रिकेट करियर के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। वर्ल्ड कप जीतने के बाद इन्होंने साल 2011 में रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से अपनी बी कॉम की पढ़ाई पूरी करके डिग्री हासिल की।

6. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Education)- 

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का करियर शानदार रहा है। आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे है और टीम के डेब्यू सीजन में भी आईपीएल का खिताब जीतकर धमाका भी मचा चुके है। हार्दिक पंड्या की पढ़ाई के बारे में बात की जाए तो वो 9th फेल है। क्रिकेट में करियर  बनाने के जुनून के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई ड्रॉप कर दी पर उनकी डेडीकेशन से उनका क्रिकेट करियर सेट हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This