1.आईपीएल विजेता टीम – Winner Team IPL
आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि दी जाती है। साथ में विनर टीम को आईपीएल ट्रॉफी भी दी जाती है।
2. उपविजेता टीम – Runner Up Team
आईपीएल की उपविजेता टीम को 13 करोड़ की Prize Money दी जाती है।
3. तीसरे और चौथे नंबर की टीम – Third and Fourth Team
आईपीएल सीजन में तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाली टीमों को 6.5 करोड़ रुपए बतौर इनाम राशि दी जाती है।
बता दें, आईपीएल के पहले सीजन में विजेता की इनाम राशि 12 करोड़ रुपए थी और इसे साल 2019 में बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए कर दिया गया था। इन टॉप 3 इनामों के अलावा आईपीएल में हर साल कई और खास इनाम भी दिए जाते है। आइए जानते है और कौन से इनामों पर रहती है खिलाड़ियों की नजर रहती है।
1. इमर्जिंग प्लेयर – Emerging player Award IPL 2023
आईपीएल में युवा प्रतिभाओं को शानदार मौके दिए जाते है और जो इन मौकों पर खरा उतरते है उन्हें भारी भरकम इनाम राशि से भी नवाजा जाता है। आईपीएल लीग के दौरान जो युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते है उनमें से वोटिंग के आधार पर इमर्जिंग प्लेयर चुना जाता है। इस अवॉर्ड में 20 लाख रुपए बतौर Prize Money दी जाती है।
2. ऑरेंज कैप – Orange Cap Award IPL 2023
आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप अवार्ड से नवाजा जाता है और बतौर इनाम राशि 15 लाख रुपए दिए जाते है।
3. पर्पल कैप – Purple Cap Award IPL 2023
गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप अवार्ड से सम्मानित किया जाता है और बतौर इनाम राशि 15 लाख रुपए भी दिए जाते है।
4.सुपर स्ट्राइकर – Super Striker Award IPL 2023
पूरे आईपीएल सीजन में जिस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहता है उस खिलाड़ी को सुपर स्ट्राइकर का खिताब दिया जाता है और साथ में 15 लाख रुपए बतौर Prize Money भी दी जाती है।
5. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर – Most Valuable Player Award IPL 2023
पूरे आईपीएल सीजन के दौरान है खिलाड़ी को रन बनाने, विकेट लेने, कैच, रनआउट आदि हर चीज के लिए पॉइंट्स दिए जाते है जिसे MVP रेटिंग कहा जाता है। इस रेटिंग के आधार पर जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स अर्जित करता है उसे सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल अवार्ड दिया जाता है। इस अवॉर्ड में 12 लाख रुपए की प्राइस मनी दी जाती है।
6.फेयर प्ले अवार्ड – Fair Play Award IPL 2023
ये इनाम पूरे सीजन में ग्राउंड पर सबसे ज्यादा खेल भावना का प्रदर्शन करने वाली टीम को मिलता है। खिलाड़ियों के मैदान पर व्यवहार के अनुसार रेटिंग पॉइंट्स दिए जाते है और जो टीम सीजन के अंत में सबसे ज्यादा पॉइंट्स कमाती है उसे फेयर प्ले अवार्ड ट्राफी के साथ 10 लाख रुपए प्राइस मनी दी जाती।
8. सबसे ज्यादा छक्के – Most Sixes Award IPL 2023
आईपीएल के एक सीजन के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को भी मोस्ट सिक्सेज अवार्ड दिया जाता है और प्राइस मनी में 12 लाख रुपए भी दिए जाते है।