टी 20 विश्वकप(पुरुष) 2024

Must Read

टी 20 विश्वकप ग्रुप स्टेज के 8वें मैच में 

भारत ने अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ खेला और जैसी उम्मीद की जा रही थी 
भारत ने जीत से शुरुआत की।

teamindiat20worldcuptentativesquad 1 1713370479

 

 
Nassau International cricket stadium में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपनी तेज गेंदबाज चौकड़ी से आयरलैंड के बल्लेबाजों को परेशान रखा, शुरुआत बुमराह और शिराज ने कसी हुई गेंदबाजी से की,
पहले चेंज के रूप में अर्शदीप आए और अपने पहले स्पेल में 2 विकेट लिए।
 
उसके बाद हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए 
जसप्रीत बुमराह की गेंदों से खासे परेशान रहे आयरलैंड के बल्लेबाज, इनके सात खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नही पहुंच सके,
सबसे अधिक जी डेलानी 26 रन 14 गेंद पर बनाने में सफल रहे, जे लिटिल 14 रन 13 गेंद, सी केम्फ 12 रन 8 गेंद 
और अतिरिक्त रनो ने भी सम्मान जनक स्कोर के निकट पहुंचने में मदद की।
और आयरलैंड की सारी टीम 96 पर ढेर हो गई।
 
टी 20 विश्वकप
टी 20 विश्वकप

 

 
97 रन का लक्ष्य प्राप्त करने भारत की तरफ से ओपनिंग में आए कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ।
 
रोहित ने आरंभ से ही आक्रामक रुख अपनाया और शुआती ओवर्स में बाउंड्री लगाना जारी रखा, दूसरे छोर पर कोहली 5 गेंद खेले और कुछ अतिरिक्त करने के प्रयास में 5वीं गेंद पर थर्डमैन बाउंड्री पर कैच दे बैठे और मात्र 1 रन बना सके।
टी 20 विश्वकप
टी 20 विश्वकप

 

नंबर 3 पर आर पंत आए और अच्छी फार्म का परिचय दिया, ऋषभ ने कप्तान का साथ ब खूबी निभाया।
रोहित ने इस टी 20 विश्वकप में अपना पहला अर्धशतक बनाया जो मात्र 37 गेंदों पर और जिसमे 3 छक्के और 4 शानदार चौके शामिल थे l इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए और सूर्यकुमार यादव उनके स्थान पर आए और खास कुछ न कर सके तब तक पंत भारतीय पारी को जीत के निकट ले जा चुके थे, सूर्या 2 रन बना कर आउट हुए, 
शिवम दुबे बिना खाता खोले 2 गेंद खेल कर नाबाद रहे।
 
ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 36 नाबाद रन बनाए जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल है पारी का अंत ऋषभ ने शानदार रिवर्स स्कूप 6 रन लगा कर किया और इस प्रकार भारत 8 विकेट से जीत हासिल कर पाया।
 
बुमराह को मैच का बेहतरीन खिलाड़ी घोषित किया गया 
 
बुमराह ने 3 ओवर 1 मेडन 6 रन और 2 विकेट।
 
हार्दिक पांड्या 4 ओवर 1 मेडन 27 रन 3 विकेट
 
मो० शिराज  3 ओवर 13 रन 1 विकेट 
 
अर्शदीप सिंह 4 ओवर 35 रन 2 विकेट।
 
1 विकेट अक्षर पटेल को मिला।
 
 भारत का अगला मुकाबला अपने पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के सात 9 जून को इसी मैदान पर होना है, सारे क्रिकेट प्रेमियों की नजर फिलहाल इस पर होगी।
 
हम भी आपके लिए लायेंगे रोचक जानकारी 
मैच सम्बन्धित खास बातें।
 
 
आपकी राय और सहयोग हमारा उत्साहवर्धन करते हैं।
 
 
           धन्यवाद
 

For all the news of Cricket, subscribe to our YouTube channel ‘Crikcet Eros‘ now. Also follow us on FACEBOOK and INSTAGRAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young hold the fort, New Zealand 96/2 in 20.5 overs

IND vs NZ 2nd ODI : IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young...

More Articles Like This