5 interesting Cricket facts and records : क्रिकेट के 5 ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स जिन्हे जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Must Read

5-interesting-Cricket-facts-and-records


5 interesting Cricket facts and records : क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते हैं और यहां प्लेयर अपने नाम के आगे कारनामे बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल होता है और वह वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो शायद किसी क्रिकेटर के लिए तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा। वहीं फैंस कुछ रिकॉर्ड को तो जानते भी नहीं होंगे। हम दावा के साथ कह सकते हैं कि इनमें से कई रिकॉर्ड तो आप नहीं जानते होंगे क्योंकि यह सिर्फ एक बार बना और उसे तोड़ने का किसी प्लेयर में हिम्मत नहीं रहा। अगर आप भी क्रिकेट लवर हैं तो आपको इन रिकॉर्ड्स को जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वो अजीबोगरीब रिकॉर्ड (Interesting Cricket facts and records ) जिन्हें तोड़ पाना वाकई मुश्किल है। 

1. टेस्ट मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड 

कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर दिग्गज बैट्समैन भी मात खा जाते हैं और इस लिस्ट में एक नाम है Sunil Gavaskar। जी हां, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना वाकई काफी दिलचस्प होगा। इस अजीबोगरीब रिकॉर्ड की बात करें तो सुनील गावस्कर टेस्ट मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार आउट होने की लिस्ट में शामिल है। दरअसल सुनील तीन बार टेस्ट मैच में पहली बॉल पर बोल्ड हो चुके हैं और ऐसे में वह पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं। 

2. एक ही मैच में 19 विकेट झटकने का रिकॉर्ड

कभी आपने सोचा है कि कोई गेंदबाज एक ही मैच में 19 विकेट झटककर अपने नाम एक रिकॉर्ड बना सकता है लेकिन क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हो चुका है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Jim Lekar ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ इस मैच में 19 विकेट अपने नाम किए थे ऐसा करने के बाद उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 9 विकेट गिराए थे और दूसरी पारी में 10 विकेट गिरा कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को बेतहाशा कर दिया था। इतना ही नहीं जिम लेकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना क्रिकेटर के लिए वाकई काफी बड़ा कंपटीशन है। 

3. गांगुली ने चार बार जीता मैन ऑफ द मैच अवार्ड

कहा जाता है कि क्रिकेट का इतिहास सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर से जुड़ा हुआ है। दोनों ही क्रिकेटर अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुके हैं। अगर Saurav Ganguli के रिकॉर्ड की बात करें तो वह ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीत चुके हैं। उन्होंने 1997 में टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड को जीता और इस मामले में उन्होंने रिकॉर्ड बना लिया। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी प्लेयर के लिए वाकई काफी मुश्किल है लेकिन यही वजह है कि सौरव की बल्लेबाजी के लोग आज भी कायल हैं। 

ये भी पढ़ें : Unbreakable Records of Cricket : क्रिकेट के इन 5 रिकार्ड्स को तोड़ पाना है नामुमकिन,दिग्गज भी हुए फेल

4. जब पाकिस्तानी प्लेयर ने जड़ा था सचिन के बैट से शतक

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के चाहने वालों की कमी नहीं है। आज भले ही सचिन संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी बैट से सिर्फ वही नहीं बल्कि Shahid Afridi भी शतक जड़ चुके हैं। जी हां, सुनकर आप चाहे चौक गए होंगे लेकिन शाहिद ने शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। दरअसल 1996 की बात है जब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच में शाहिद ने 35 गेंदों में 11 छक्के और 6 चौके जड़े थे। इस दौरान वह तेज शतक लगाने वाले प्लेयर्स लिस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके थे हालांकि अब यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स ने अपने नाम कर लिया है। उस समय शाहिद ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था लेकिन जो दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बैट का इस्तेमाल किया था। 

5. टेस्ट मैच में पहली गेंद पर छक्का

किसी भी मैच में जब पहले गेंद पर छक्का लगता है तो वह देखना वाकई काफी दिलचस्प होता है। अगर रिपोर्ट की माने तो T20 में तो पहली गेंद पर छक्का लगते हुए लोग कई बार देख चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट मैच में एक ही बार ऐसा हुआ है जब पहली गेंद पर छक्का लगा है। जी हां, इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना अभी तक किसी क्रिकेटर के बस की बात नहीं हुई है। अगर रिपोर्ट की मानें तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज Chris Gayle ने टेस्ट मैच में पहले गेंद पर छक्का जड़ा था। यह 2012 का वाक्य है जब वेस्टइंडीज और बांग्लादेश एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे और सोहाग गाजी ने गेंद फेंका तो किस ने जबरदस्त छक्का जड़ा था और अपना नाम रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया। (5 interesting Cricket facts and records)

ये भी पढ़ें : 5 Unbreakable Records of IPL History: एक ही मैच और एक ही टीम के खिलाफ में बने पांच महा रिकॉर्ड, दस साल बाद भी है अटूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This