टी 20 विश्वकप 2024 (पुरुष) भारत ने जीत की परम्परा जारी रखी।

Must Read

भारत पाक महामुकाबला।


मैच नंबर 19 ग्रुप A का जिस पर सारी दुनिया की निगाहे लगी हुई थी।
Nassau County International cricket stadium में खेला गया रोचक मुकबला जिसमे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी पाकिस्तान ने।
Untitled 4
पहले ओवर में, 2 रन और एक छक्के के साथ 8 रन बने रोहित के बल्ले से, की बारिश ने खलल डाल दिया ।
लगभग 30 मिनट बाद खेल शुरू हो पाया भारत ने विराट की  विकेट दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर गवां दी कोहली 4 बना सके ।
तीसरे नंबर पर पंत आए कप्तान रोहित का साथ देने और उन्होंने  बखूबी निभाया भी।
पर रोहित13 के स्कोर पर आउट हो गए ।
असमान उछाल वाली पिच पर दो विकेट जल्दी गिर जाने के कारण भारतीय खेमे में हलचल सी मच गई थी और इस कारण अक्षर पटेल को ऊपर भेजा गया।
पंत और अक्षर टीम का स्कोर 58 तक ले गए और अक्षर 20 उपयोगी रन बना कर तीसरे खिलाड़ी के रूप में आउट हुए।
सूर्य कुमार यादव 7 रन,  जडेजा शून्य, शिवम दुबे 3 रन, हार्दिक पंडेया 7 रन  अर्शदीप 9 रन बुमराह शून्य ।
सभी ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया केवल पंत 44, पटेल 20 और रोहित शर्मा 13 ही दोहरे अंक में स्कोर कर सके।
11pant1
पाकिस्तानी गेंद बाजों ने भारत को 119 पर 19 वें ओवर में ही ऑल आउट कर दिया।
नसीम शाह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट,
हारिस रऊफ ने 3 ओवर में 21 रन दे कर 3 विकेट
मो आमिर ने 4 ओवर में 23 रन दे कर 2 विकेट लिए।
 
एक विकेट अफरीदी को।
और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ
Untitled 5
120 का लक्ष्य इस पिच पर पाकिस्तान के लिए चुनौती  से कम नहीं था।
पाकिस्तान ने बाबर आजम के रूप में पहला विकेट खो दिया जिसका श्रेय बुमराह की जाता है।
पावरप्ले में पाकिस्तान का स्कोर 35 पर एक था। 10वें ओवर में 50/1 तक पाकिस्तान का पक्ष मजबूती पकड़ता दिखा,  पर  अक्षर पटेल ने उस्मान को 13 रन पर आउट करके भारत की उम्मीद बनाए रखी।
फखर जमान कुछ आक्रामक खेलते दिखे और ताबड़तोड़ 8 गेंदों पर 13 रन बना डाले,
हार्दिक ने इनकी पारी समाप्त की ।
मो रिजवान संभाल कर खेल रहे थे एक छोर से और 14 ओवर में टीम का स्कोर 80 /3 तक पहुंच गया था।
पारी का 15 ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया गया और बुमारह ने उम्मीद के मुताबिक पहली ही गेंद पर रिजवान की गिल्लियां बिखेर दी और मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया और  इसके बाद सभी गेंदबाजों ने और भी कसी हुई और अच्छी गेंदबाजी की। फिल्डिंग भी एक दो मौकों को छोड़ कर ठीक रही।
16वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंडेया ने  शादाब को 4 रन पर चलता किया ।
अब पाकिस्तान का स्कोर 88/ 5 हो चुका था,
मो शिराज ने 18वां ओवर डाला और अब अंतिम 12 गेंदों पर पाकिस्तान को  21 रन की जरूरत थी भारत पर जीत दर्ज करने के लिए।
19 वां ओवर बुमराह ने बेहतरीन डाला और केवल 2 रन खर्च करके अंतिम गेंद पर इफ्तखार की विकेट ली।
अब पाकिस्तान संकट में पड़ता दिखाई दे रहा था पारी की अंतिम 6 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे सामने थे अर्शदीप सिंह,
पहली ही गेंद पर बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और पंत ने विकेट के पीछे एक मुश्किल कैच को बड़ी खूबसूरती से पकड़ा।
Untitled 2 1
अब पाक को 5 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे।
दूसरी ओर तीसरी गेंद पर एक एक रन मिला पाकिस्तान की ओर से अगली दो गेंदों पर दो चौके लगने से अंतिम गेंद पर 8 रन बनाने थे जबकि एक ही रन बना सके और इस तरफ भारत ने विश्वकप में पाकिस्तान को परास्त करने की  परंपरा कायम रखते हुए पाकिस्तान को 6 रनों से हरा डाला।
अंतिम स्कोर 113/7   20 ओवर
अब तक विश्व कप में भारत और पाकिस्तान 16 बार खेले हैं और भारत 15 बार विजयी रहा है, टी 20 में भारत 7 में से 6 बार जीत चुका है।
 
भारतीय गेंदबाजी इस प्रकार रही
बुमराह    4 ओवर  14 रन 3 विकेट
पांडेया    4 ओवर।  24 रन  2 विकेट
शिराज    4 ओवर      19 रन
अर्शदीप  4 ओवर  31 रन 1 विकेट
जडेजा    2 ओवर  10 रन
पटेल      2 ओवर   11 रन
जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान  की तरफ से मुख्य स्कोर बनाने वाले
 
मो रिजवान   31 रन
इमाद वसीम   15 रन
बाबर आजम   13 रन
उस्मान खान    13
फखर जमान    13 रन
कुल मिलाकर सुपर संडे भारत के क्रिकेट प्रीमियों को खुश कर गया।
team 20india 20icc 20t20 20world 20cup 202024
पाकिस्तान को अपने सभी मुकाबले जितने होंगे मुकाबले में बने रहने के लिए।
पाकिस्तान अपने दोनो शुरुवाती मैच भारत और यू एस ए से हार चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This