टी 20 विश्वकप (पुरुष) ग्रुप डिटेल

Must Read

इस बार के विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए कुल 4 ग्रुप ​बनाए गए हैं। हर ग्रुप में 5 टीमों को रखा गया है। सभी टीमें अपने ग्रुप की बाकी टीमों से एक एक मैच खेलेंगी, सभी टाइम चार चार मैच खेलेंगी।

 
ग्रुप A
 
ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा जो और टीमें शामिल हैं, उसमें मेजबान यूएसए, कनाडा और आयरलैंड शामिल हैं।
ग्रुप B
ग्रुप बी में स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, इंग्लैंड और ओमान शामिल हैं. 
स्कॉटलैंड ने तीन मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है. एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. स्कॉटलैंड पांच अंकों के साथ इस ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
नामीबिया 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने दो मैच खेले हैं. जिसमें से एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था और एक मैच हार गया था
इंग्लैंड एक अंक के साथ चौथे नंबर पर है. ओमान अब तक अपने तीनों मैच हार चुका है और पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.
ग्रुप C
ग्रुप सी में  शामिल टीमें अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड हैं।
अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज दोनों टीमों ने अपने दोनों मैच जीते हैं.  और दोनों के अंक बराबर  हैं. लेकिन  रन रेट के के मामले में अफगानिस्तान पहले स्थान  पर और वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर है।
युगांडा ने अब तक खेले गए 3 मैचों में से केवल एक मैच जीता है. युगांडा 2 अंक  तीसरे नंबर पर है।
पापुआ न्यू गिनी ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. पापुआ न्यू गिनी जीरो ।
न्यूजीलैंड ने अब तक एक मैच खेला है और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के भी जीरो अंक हैं। न्यूजीलैंड पांचवें नंबर पर है.
ग्रुप D
ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका शामिल हैं।
 दक्षिणअफ्रीका ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में जीत हासिल की है. वह 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
बांग्लादेश और नीदरलैंड ने 2-2 मैच खेले हैं. दोनों ने इन दो मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है. दोनों के अंक समान हैं. नेट रन रेट के कारण ही बांग्लादेश दूसरे और नीदरलैंड तीसरे नंबर पर है. नेपाल को अब तक खेले गए एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल जीरो अंक।
श्रीलंका ने अब तक खेले गए दोनों मैच गंवाए हैं. श्रीलंका जीरो अंक और पांचवें नंबर पर है
अभी तक हमने देखा की ग्रुप A से भारत और ग्रुप D से दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप ने टॉप पर समाप्त कर सकती है।
 
आस्ट्रेलिया , नीदरलेंड , अफगानिस्तान,
यू एस ए  सभी की संभावनाएं बनी हुई हैं।
बारिश की भूमिका भी रहेगी कई टीमों को विपरीत परिणाम दिलाने में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This