WTC Final Prize Money : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, हर किसी को मिलेगा इनाम

Must Read

WTC-Final-Prize-Money


WTC Final Prize Money : आईपीएल खत्म हो चुका है और क्रिकेट फैंस को इंतजार है WTC Final यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का जिसमे ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) की भिड़ंत होने वाली है। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम के चुने हुए खिलाड़ी भी इंग्लैंड पहुंच चुके है। बता दें ये मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून को खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट को लेकर भले ही फैंस के बीच क्रेज कम हुआ हो पर इस खिताबी मुकाबले पर हर किसी क्रिकेट प्रेमी की नजर रहेगी। WTC Final को जीतने वाली टीम टेस्ट फॉर्मेट में खुद की बादशाहत स्थापित करेगी और इसके साथ ही करोड़ों की इनाम राशि भी अपने नाम करेगी। साथ ही आईसीसी World Test Championship में पहले से नौवें नंबर की टीम को प्राइस मनी देगा। आइए जानते है किस टीम को कितनी इनामी राशि (WTC Prize Money) दी जायेगी।

WTC Final के विजेता और उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़

WTC Final जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13.24 करोड़ रुपए की इनामी।राशि दी जायेगी और उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर यानी करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए की प्राइस मनी मिलेगी। साल 2019-21 में भी आईसीसी की तरफ से इतनी ही इनाम राशि बांटी गई थी। अब आईसीसी ने WTC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत खेले गए मैचों  में हिस्सा लेने वाली टीमों के  प्राइस मनी का ऐलान कर दिया है। कुल मिलाकर आईसीसी द्वारा इस चैंपियनशिप के लिए 31 करोड़ से अधिक की प्राइस मनी बांटी जाएगी।

साल 2021 World Test Championship में न्यूजीलैंड बना था चैंपियन

बता दें, साल 2021WTC फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था और इस मैच में कीवी टीम ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। साउथैंपटन में खेले गए इस मुकाबले में बारिश की वजह से खलल पड़ा था और परिणाम के लिए छठे दिन तक का इंतजार करना पड़ा था। इस मैच में न्यूजीलैंड में भारत को आठ विकेट से पटखनी दी थी। भारत एक बार इस WTC 2023 में पहुंचा है और इस बार उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है।

अब जानते है बाकी की 7 टीमों को कितनी WTC प्राइस मनी मिलेगी

3 नंबर की टीम – South Africa, 3 करोड़ 70 लाख ($450,000) से अधिक की राशि

4 नंबर की टीम – England, 2.89 करोड़ ($350,000) की धनराशि

5 नंबर की टीम – Sri Lanka, 1.65 करोड़ ($200,000) की धनराशि

6  नंबर की टीम – New Zealand, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि

7 नंबर की टीम- Pakistan, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि

8 नंबर की टीम – West Indies, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि

9 नंबर की टीम – Bangladesh, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि

WTC Final 2023 के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, और जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड,  स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लबुशेन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और टोड मर्फी 

Mahendra Singh Dhoni Investments : दिग्गज खिलाडी के साथ – साथ तगड़े बिजनेसमैन भी है माही, इन बड़ी कंपनियों के है मालिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This