Site icon Cricket Eros

Virat Kohli Net Worth 2023 : बंगले, रेस्टोरेंट, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का काफिला, क्रिकेट के अंबानी है विराट

Virat Kohli Net Worth

Virat Kohli Net Worth

Virat Kohli Net Worth 2023 : भारतीय क्रिकेट की अगर बात करें तो पॉपुलर प्लेयर्स की लिस्ट में Virat Kohli का नाम शामिल है। रन मशीन के नाम से चर्चा में रहने वाले विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर कब्जा कर रखे हैं बल्कि नेटवर्क के मामले में भी उनका बोलबाला है। विराट कमाई के मामले में देश के टॉप प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने अपने मेहनत और लगन के दम पर यह मुकाम हासिल किया लेकिन अगर उनके नेटवर्थ की बात करें तो उसे जानकर आप चौक जाएंगे। आप यही कहेंगे कि विराट कोहली की जिंदगी कितनी आलीशान है। विराट के करोड़ों की नेट वर्थ और प्रॉपर्टी है जिसकी बदौलत वह देश के रईश सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं आखिर टॉप क्रिकेटर Virat Kohli की कितनी है नेट वर्थ।

Virat Kohli Net Worth 2023
 

IPL और BCCI से करोड़ों कमाते हैं Virat Kohli 

Virat Kohli की कमाई की बात करें तो बीसीसीआई की तरफ से उन्हें साल के करीब 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। उनके रिकॉर्ड्स और काम के लिए यस यह पैसे उन्हें क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हर साल चार्ज होते हैं। इसके अलावा वह हर मैच के लिए अपनी फीस लेते हैं और यह मैच और इसके शेड्यूल के हिसाब से तय किया जाता है। इसके अलावा विराट आईपीएल से कमाई करोड़ों की कमाई करते हैं और वह फ़िलहाल Royal Challengers banglore के लिए खेल रहे हैं।रिपोर्ट की माने तो विराट आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली को एक मैच के लिए करोड़ों चार्ज किया जाता है। 

Virat Kohli सोशल मीडिया से कमाते हैं लाखों

सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली की करोड़ों कमाई होती है। इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करने से लेकर किसी ब्रांड को प्रमोट करने तक के लिए विराट लाखो चार्ज करते हैं। अगर रिपोर्ट की माने तो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए विराट लगभग 8.9 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं। यही नहीं क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं और क्रिकेटर की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग है जो दुनिया भर में पॉपुलर क्रिकेटर्स के मामले में टॉप 3 की लिस्ट में है। विराट यकीनन इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा में रहते हैं और आए दिन किसी न किसी ब्रांड को प्रमोट करते हुए दिखते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर उन्हें 247 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Virat Kohli Net Worth 2023 )

ब्रांड एंड्रॉसमेंट से ही होती है खूब कमाई

अगर विराट कोहली की कमाई की बात करें तो उनके कमाई का एक सबसे बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट्स है। वह कई नामी ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं। इस लिस्ट में पेप्सी से लेकर प्युमा, फास्टट्रैक और कई महंगे ब्रांड्स के एंडोर्स करते हैं। उनके ब्रांड्स लिस्ट में ऑडी, मान्यवर और एमपीएल भी शामिल है। वहीं विराट कोहली ने कई निवेश किए हैं जिससे वह कमाई कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कई महंगे निवेश किए हुए हैं जो उन्हें आगे चलकर उनकी नेटवर्थ को बढ़ाने में कारगर है।

Yashasvi Jaiswal Net Worth : टेंटों में सोकर गोलगप्पे बेचने वाले यशस्वी जायसवाल अब है करोड़ों के मालिक, जानिये कमाई

कई प्रॉपर्टी के मालिक हैं (Virat Kohli Net Worth 2023)

वहीं विराट की प्रॉपर्टी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के बंगले को खरीदा था और उसमें एक रेस्टोरेंट चला रहे हैं। जी हां इस आलीशान रेस्टोरेंट के विराट मालिक हैं और इनसे भी विराट कोहली की कमाई हो रही है। विराट के पास मुंबई में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 34 करोड़ है वहीं इसके अलावा उनके पास गुरुग्राम में भी बंगला है जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ बताई जाती है। 

शानदार है विराट के पास कार कलेक्शन

अगर विराट के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई लग्जरी और महंगी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। रिपोर्ट की माने तो उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q7 है जिसकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये है। विराट के पास Audi RS5 भी है जिसकी कीमत करीब 1.1 करोड़ रुपये हैं। विराट कोहली के पास लग्जरी गाड़ी Land Rover vogue भी है जिसकी कीमत करीब 2.26 करोड़ रुपये है यही नहीं विराट के पास Audi R8 LMX है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ है और उनके कलेक्शन में करीब 2 करोड़ की Audi A8L W12 Quattro है। वहीं कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली के पास करीब 4 करोड़ की Bentley Continental GT और Bentley Flying Spur भी है लेकिन फिलहाल यह महज एक अफवाह है क्योंकि ये गाड़ियां उनके भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है। वैसे यह बात तो तय है कि विराट को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है। (Virat Kohli Net Worth 2023 )

एक दिन लाखों कमाते हैं Virat Kohli

वही अगर सोशल मीडिया वीडियो की बात करो तो विराट की कमाई इसके जरिए भी होती है। विराट कोहली देश के टॉप रईस सेलेब्स में से एक हैं और वह सरकार को टैक्स देते हैं। विराट की महीने की कमाई करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए हैं वहीं अगर सलाना कमाई की बात करें तो वह लगभग 25 करोड़ की कमाई करते हैं। यही नहीं विराट कोहली एक दिन में लाखों की कमाई करते हैं। अंत में अगर टोटल नेट वर्थ की बात करें तो विराट की नेट वर्थ 122 मिलियन डॉलर है वहीं इंडियन करेंसी में विराट 1010 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि निपट के मामले में विराट कोहली टॉप पर है।

Mohammed Siraj Success Story : ऑटो वाले के बेटे से लेकर IPL के स्टार तक, पिता को नहीं दे पाए मिट्टी पर कभी हार नहीं मानी

Exit mobile version