Top 5 Run Scorers in IPL History : इन टॉप 5 बल्लेबाज ने आईपीएल में बनाया है सबसे ज्यादा रन, नंबर 1 पर है ये दिग्गज

Must Read

Top-5-Run-scorers-in-PL-History

Top 5 Run Scorers in IPL History  : आईपीएल IPL का रोमांच अपने चरम पर चल रहा है और साल 2023 में इसका सीजन 16 खेला जा रहा है।एक तरफ जहाँ टीमों के बीच मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की जंग जारी है वहीं खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने और ऑरेंज कैप हासिल करने की भी रेस लगी हुई है। अभी आधा सीजन खत्म हुआ है और इस लिस्ट में नाम तेजी से बदल रहे है लेकिन क्या आप जानते है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में कौन से बल्लेबाज शामिल है, जिन्होंने इस लीग में ऋणों का अम्बार लगाया है। आज हम आपको बता रहे है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5  बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने साल दर साल शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ रनों का पहाड़ खड़ा किया है। 

1. विराट कोहली : आईपीएल टीम आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट (Top 5 Run Scorers in IPL) में टॉप पर विराजमान है। किंग कोहली के नाम से मशहूर इस रन मशीन ने अपने आईपीएल करियर में  231 मैचों में 6957 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 49 अर्धशतक जमाये है।आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर 113 रहा और स्ट्राइक रेट की बात की जाए उन्होंने 129.71 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। 

2. शिखर धवन : इस बार शिखर धवन पंजाब किंग्स की कपात्नी की कमान संभाल रहे है।  कई टीमों का हिस्सा रह चुके शिखर धवन ने भी आईपीएल में रनों की बरसात की है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 211 मैच खेले है और 35.79 की औसत से 6478 रन बनाये है। आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शिखर ने 126.94 की स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 49 अर्धशतक जमाये है। 

IPL Cheerleaders Salary : चीयर लीडर्स की एक मैच की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, साथ में मिलती है लग्जरी सुविधाएँ और आलिशान पार्टियां

3. डेविड वार्नर : इस लिस्ट (Top 5 Run Scorers in IPL) में तीसरे नंबर पर शुमार है ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे और इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की कमान संभाल रहे है। अपने आईपीएल करियर में डेविड वार्नर ने 162 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 6187 रन बनाये है और उनका उच्चतम स्कोर 126 का है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर वार्नर ने 4 शतक और 59 अर्धशतक भी लगाए है।  वार्नर की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक आईपीएल में 621 चौके और 217 छक्के भी जड़े है। 

4. रोहित शर्मा : मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने भी IPL में खूब आग ऊगली है।  रोहित शर्मा आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। रोहित शर्मा ने अब तक 234 आईपीएल मैचों में 6060 रन बनाये है और उनका सर्वाधिमक स्कोर 109* का है। रोहित ने अपने शानदार आईपीएल करियर में 30.15 की औसत से रन बनाये है और उनका स्ट्राइक रेट 130.04 का रहा है। आईपीएल में बॉउंड्रीज़ लगाने के मामले में भी रोहित का कोई जवाब नहीं है, उन्होंने अब तक आईपीएल में 539 चौके और 250 छक्के जमाये है। 

5. सुरेश रैना : Chennai Super Kings के धाकड़ खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने लगातार अपने आईपीएल के प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। सुरेश रैना ने आखिरी बार 2021 में आईपीएल खेला था। Top 5 Run Scorers in IPL में सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 205 मैच खेले है और 5528 रन बनाये है। उनका उच्चतम स्कोर 100* है और औसत 32.52 का, वहीं स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने 136.76 की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की है।

RCB vs LSG में हुआ Virat Kohli vs Gautam Gambhir, भिड़े दोनों खिलाड़ी, लड़ाई की असली वजह का वीडियो आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This