Top 5 Oldest Crickters in IPL 2023 : इस सीजन ये उम्रदराज खिलाड़ी खूब मचा रहे है धमाल, युवा भी पड़ गए फीके

Must Read

Top-5-Oldest-Crickters-in-IPL-2023


 
Top 5 Oldest Crickters in IPL 2023 :  आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल के बड़े मंच पर अपनी चमक बिखेरी और कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें फ्रेंचाइजी टीमों ने भारी भरकम कीमत पर खरीदा था पर वो कुछ कमाल नहीं दिखा सके। इन सबके बीच खास बात ये भी रही कि कुछ उम्रदराज खिलाड़ियों (Oldest Crickters) ने IPL में जमकर जलवा दिखाया। जी हां, इन खिलाड़ियों ने साबित किया कि उम्र सिर्फ नंबर है और प्रतिभा कभी बूढ़ी नहीं होती। तो आइए जानते इस आईपीएल सीजन 16 के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी है।

5. डेविड वार्नर – उम्र 36 साल, David Warner – 36 years

डेविड वार्नर इस साल Delhi Capitals की कप्तानी कर रहे है। दिल्ली की टीम भले ही पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर हो पर वार्नर ने कई मैचों में अपना शानदार खेल दिखाया। डेविड वॉर्नर अब तक आईपीएल में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है और 13 मैचों में 430 रन बना चुके है। 33.08 की औसत और 128.74 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर वार्नर ने कई अच्छी पारियां खेली है। भले ही इस बार उनके बल्ले से छक्के काम निकले हो पर उनका प्रदर्शन टीम के लिहाज से बेहतर रहा। पंजाब और लखनऊ के खिलाफ उन्होंने शानदार पचासे के साथ उन्होंने इस सीजन अब तक 5 अर्धशतक लगाए है।

4. शिखर धवन – 37 साल, Shikhar Dhawan – 37 years

शिखर धवन इस साल Punjab kings की कप्तानी कर रहे है। हालांकि कप्तान के तौर पर ये सीजन उनके लिए ज्यादा बेहतर नहीं गया। इस सीजन शिखर ने अब तक 10 मैच खेले है और 356 रन बनाए है। शिखर ने इस सीजन अपना सर्वाधिक आईपीएल स्कोर भी बनाया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शानदार नाबाद 99 रनों की पारी खेली। इस पारी से न सिर्फ उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि 66 गेंदों पर 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 5 छक्के भी जड़े। पंजाब इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई न कर पाए मगर धवन की पारी याद रहेगी।

3. फाफ डु प्लेसिस – 38 साल, Faf du Plessis – 38 years

इस सीजन Royal Challengers banglore के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर गरज रहा है। Orange Cap की रेस में फाफ को कोई पकड़ नहीं पा रहा है और इस सीजन वो 12 मैचों में अबतक 631 रन बना चुके है। इस सीजन 84 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने अब तक 7 अर्धशतक जमाए है और स्ट्राइक रेट 154.24 का रहा है। इस सीजन उन्होंने 48 चौके और 34 छक्के लगाए है। आरसीबी की टीम भले ही अभी प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही हो पर फाफ ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी है।

ये भी पढ़ें – Super Fit Cricketers Diet : ये है सबसे फिट क्रिकेटर, जानिये क्या है इनकी स्पेशल Fitness Diet का राज

2. अमित मिश्रा – 40 साल, Amit Mishra – 40 years

अपने अनुभव के दम पर Lucknow Super Gaints की टीम में खेल रहे  स्पिनर अमित मिश्रा ने इस सीजन 7 मैच खेलकर 7 विकेट हासिल किए है। अमित मिश्रा ने अहम मौकों पर विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अमित मिश्रा जिस उम्र में ये शानदार खेल दिखा रहे है बेहद कम ही खिलाड़ी ऐसी फिटनेस रख पाते है।

1. महेंद्र सिंह धोनी – 41 साल, Mahendra Singh Dhoni – 41 years

Chennai Superkings  के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 42 साल के होने वाले है लेकिन इनकी फिटनेस के आगे अच्छे अच्छे पानी भरते नजर आते है। ग्राउंड में एंट्री से पहले धोनी धोनी के नारों से स्टेडियम गूंज उठता है। धोनी इस साल बैटिंग के लिए काफी निचले क्रम पर आ रहे है पर उन्होंने जितनी भी गेंदें खेली है उसमे उनका धमाकेदार प्रदर्शन सामने आया है। बैटिंग के लिए आखिर में आने वाले धोनी ने इस सीजन अब तक कुल 50 बॉल खेली है और 98 रन जड़ दिए है। इस सीजन 196 के स्ट्राइक रेट से धोनी ने 10 छक्के और 3 चौके लगाए है। आप ये प्रदर्शन देखकर के सकते है कि धोनी अब भी कितना शानदार खेल रहे है। ऐसी ही अन्य दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिए cricketeros.com के साथ। (Top 5 Oldest Crickters in IPL 2023)

ये भी पढ़ें –Top 5 Cheaters Cricketers : ये है टॉप 5 बेईमान खिलाड़ी, किसी पर लगा बैन तो किसी को भरना पड़ा मोटा जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young hold the fort, New Zealand 96/2 in 20.5 overs

IND vs NZ 2nd ODI : IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young...

More Articles Like This