T-20 विश्व कप 2024,भारत का सेमी फाइनल में प्रवेश

Must Read

 

वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी,नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच नंबर 51 में भारत और आस्ट्रेलिया  आमने सामने थे टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया आस्ट्रेलिया ने।

T-20 विश्व कप 2024
T-20 विश्व कप 2024
रोहित शर्मा ने एक बार फिर दिखाया की उनकी लोग हिट मैन क्यों कहते हैं, मात्र 41 गेंदों पर तूफानी 92 रन  जिसमे 8 आसमानी छक्के और 7 चौके शामिल रहे,
 
विकेट  गिरने का कोई असर रोहित की बल्लेबाजी और भारत के रन रेट पर नही दिखा।
जबकि कोहली शून्य पर आउट हो गए थे,
रोहित की लय में सूर्या कुमार यादव ने 31 रन 16 गेंद, 3 चौके 2 छक्के की सहायता से बनाए।
शिवम दुबे 28 रन 22 गेंद 2 चौके 1 छक्का और हार्दिक के चमकदार 17 गेंदों पर 27 रन 2 छक्के, 1 चौका।
भारत ऋषभ पंत 15 और जडेजा 9*
के साहसिक प्रदर्शन से भारत  का स्कोर 205 रन 5 विकेट पर रहा
 
गेंदबाजी में आस्ट्रेलिया की तरफ से 
मिचेल स्टार्क  4 ओवर में 45 रन दो विकेट
स्टोइनिस 4 ओवर 56 रन दो विकेट
बहुत महंगे रहे आस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से।
प्रभावित करने वाले एक मात्र गेंद बाज रहे 
हेजलवुड 4 ओवर 14 रन 1 विकेट।
206 का लक्ष्य प्राप्त करने आस्ट्रेलिया उतरी और 6 रन के योग पर डेविड वार्नर जल्दी आउट हो गए, वार्नर को अर्शदीप ने सूर्या कुमार यादव के हाथों कैच कराया।
9वें ओवर में 87 के स्कोर पर मिचेल मार्श को कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
उसके बाद मैक्सवेल 20 रन 12 गेंद
मिचेल मार्श के जुझारू 37 रन 28 गेंदों पर जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
इस बीच ट्रेवस हेड ने भारत के सभी गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखा तेजी से अपना अर्धशतक बनाया  हेड ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 76 रन सिर्फ 43 गेंद जिसमे 4 छक्के और 9 तेज तर्रार चौके लगाए एक समय लग रहा था की हेड मैच भारत से छीन ले जायेंगे ।
कप्तान रोहित ने अपने सफल हथियार जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और उनका ये कदम सफल रहा, हेड को बुमराह ने 17वें ओवर के 5वीं गेंद पर चलता करके भारत की उम्मीद को और मजबूती दे दी।
पारी का 18वाँ ओवर अर्शदीप सिंह ने किया और  इस ओवर में दो विकेट के कर सेमीफाइनल की राह आसान कर दी,
एक समय 9 गेंदों पर आस्ट्रेलिया को 32 रन चाहिए थे,
अंततः 20 ओवर में कंगारू टीम 181/7 तक ही पहुंची ।

भारत ने 24 रन से आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की।

 
भारत की तरफ से गेंदबाजी
 
अर्शदीप सिंह 4 ओवर 37 रन 3 विकेट
कुलदीप यादव 4 ओवर 24 रन 2 विकेट
जसप्रीत बुमराह 4 ओवर 29 रन 1 विकेट
अक्षर पटेल 3 ओवर 21 रन 1 विकेट
 
रोहित शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसे हासिल करने के बाद बात करते हुए रोहित ने कहा कि मैं अपनी इस पारी से काफी खुश हूँ| पॉवर प्ले के दौरान मैंने गेंदबाजों के मन को पढ़ा और उसके बाद अपने शॉट्स को बैक किया और उनसे दो हाथ आगे रहा और मैने उसे जारी रखा। हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके कारण हम मैच को जीत सके।
T-20 विश्व कप 2024
T-20 विश्व कप 2024

For all the news of Cricket, subscribe to our YouTube channel ‘Crikcet Eros‘ now. Also follow us on FACEBOOK and INSTAGRAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This