Suryakumar Yadav – Devisha Shetty Lovestory : मैदान पर भौकाल पर असल में बेहद रोमांटिक है सूर्यकुमार यादव, पत्नी पर छिड़कते है जान

Must Read

Suryakumar-Yadav-Devisha-Shetty-Lovestory


Suryakumar Yadav – Devisha Shetty Lovestory : अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव इन दिनों आईपीएल सीजन 16 में धमाकेदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे है। जिस मौजूदा फॉर्म में सूर्या खेल रहे है दुनिया का कोई भी गेंदबाज उन्हें ज्यादा देर शांत नहीं रख सकता। मैदान के है कोने में शॉट लगाने की क्षमता इस खिलाड़ी को और भी खतरनाक बनाती और जब इनका बल्ला गरजने लगता है तो कोई भी स्कोर बड़ा नहीं रह जाता। अपनी इसी काबिलियत के दम पर इन्होंने टीम इंडिया में भी जगह बनाई है और आईपीएल में ये मुंबई इंडियंस के खास प्लेयर भी बन गए है। इनकी बल्लेबाजी के बारे में तो काफी चर्चा चलती रहती पर फैंस इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासे एक्साइटेड रहते है। आज हम आपको Suryakumar Yadav की लवस्टोरी और उनकी वाइफ Devisha Shetty के बारे कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे है जो बेहद कम लोग जानते है। भले ही मैदान पर सूर्या गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई रहम नहीं करते हो पर असल जिंदगी में ये एक बेहद रोमांटिक और कंप्लीट फैमिली मैन है।

सूर्यकुमार यादव के कॉलेज का प्यार है देविशा

सूर्यकुमार यादव का परिवार मूल रूप से उत्तरप्रदेश से है पर सूर्या का जन्म मुंबई में ही हुआ है। स्कूली पढ़ाई के बाद सूर्या मुंबई के मशहूर पोद्दार कॉलेज से बीकॉम कर रहे थे। देवीषा ने भी इसी कॉलेज में दाखिला लिया। सूर्यकुमार यादव क्रिकेट में दिलचस्पी के कारण ज्यादातर कॉलेज अटेंड नहीं करते थे और एक कॉलेज इवेंट में उनकी मुलाकात देवीषा से हुई। देवीषा पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज की अन्य एक्टिविटीज में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी और उन्हें डांस का काफी शौक था। इवेंट के दौरान देवीषा का डांस देखकर सूर्यकुमार इनपर फिदा हो गए। पहले दोनों में दोस्ती हुई और धीरे – धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद Suryakumar Yadav – Devisha Shetty ने शादी करने का मन बना लिया।

परिवार की रजामंदी से एक दूजे के हुए सूर्या और देवीषा

साल 2016 में सूर्या और देवीषा ने अपने परिवार वालों को अपने प्यार के बारे में बताया। देवीषा शेट्टी मूल रूप से साउथ इंडियन है और उनका परिवार यही चाहता था कि उनकी शादी साउथ इंडियन रीति रिवाजों से की जाए। Suryakumar Yadav और उनके परिवार को इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी और आगे की तैयारियां शुरू कर दी गई। इसके बाद 29 मई साल 2016 को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच दोनों ने एक सादे फंक्शन में शादी कर ली। देवीषा ने शादी के वक्त भी सूर्यकुमार यादव से प्रोमिस लिया था कि वो अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देंगे। Devisha Shetty को कॉलेज के समय से ही सूर्यकुमार यादव की बैटिंग बहुत अच्छी लगती थी और वो चाहती थी कि सूर्या क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाएं।

पेशे से डांस टीचर है Devisha Shetty

देवीषा ने भी अपनी पसंद को करियर बनाया और वो एक डांस टीचर है। इसके अलावा उनकी समाजसेवा में भी काफी रुचि है और वो कई एनजीओ के साथ भी जुड़ी हुई है। Devisha ने मुंबई के एचआर कॉलेज से फाइनेंस में एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। देवीषा एक बिजनेस क्लास फैमिली से आती है और उनके पिता एक होटल व्यवसायी है। सूर्या और देवीषा दोनों एनिमल लवर भी है। सूर्या की कामयाबी में उनकी पत्नी देवीषा का अहम किरदार रहा है।कई बार इंटरव्यूज में सूर्या अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी कामयाबी का क्रेडिट दे चुके है। 

Suryakumar Yadav अपनी पत्नी Devisha Shetty को मानते है असली कोच

कई बार इंटरव्यूज के दौरान Suryakumar Yadav अपनी पत्नी देवीषा के बारे में बात करते है। सूर्या का कहना है कि अगर देवीषा नहीं होती तो शायद वो कभी अपने कैरियर में इतना आगे नहीं बढ़ पाते। सूर्या ने साल 2010 में रणजी खेलना शुरू किया था पर उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका 31 साल की उम्र में मिला। उनके साथ खेलने वाले कई प्लेयर्स उनसे पहले टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके थे और एक समय था जब सूर्या अपना सिलेक्शन का होने की वजह से बेहद परेशान हो गए थे। तब उनकी वाइफ ने उन्हें संभाला और लगातार सपोर्ट करती रही। देवीषा ने सूर्या की फिटनेस पर काफी काम किया जिसका रिजल्ट उनके खेल में देखने को मिला। 

सूर्या कहते है कि उनकी पत्नी ने उनके लिए बहुत त्याग किया है और उन्हें हमेशा भरोसा था कि सूर्या एक दिन जरूर कामयाब होंगे। सूर्या अपनी पत्नी devisha Shetty ये इतना प्यार करते है कि उन्होंने अपनी गर्दन पर देवीषा के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है। सूर्या मानते है कि शादी के बाद ही उनकी किस्मत बदली है। सोशल मीडिया पर भी सूर्या अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते है और अपने प्यार को जताने का कोई मौका नहीं जाने देते। (Suryakumar Yadav – Devisha Shetty Lovestory)

pics credit – Instagram

Yuzvendra Chahal Net Worth and Lifestyle : चहल के पास है आलिशान गाड़ियों का काफिला, करोड़ों की है प्रॉपर्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This