Rohit Sharma Net worth 2023 : पत्नी रितिका को गिफ्ट की है 3.5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी कार, अरबपति हस्ती है रोहित शर्मा

Must Read

rohit sharma net worth 2023


Rohit Sharma Net worth 2023 : भारतीय टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को दुनिया किस कदर चाहती है इसे किसी सबूत की जरूरत नहीं है। क्रिकेट लवर्स के लिए रोहित शर्मा किसी भगवान से कम नहीं हैं। पिछले कुछ समय में रोहित ने इस बात को साबित कर दिया है कि वह भारतीय टीम के लिए परफेक्ट कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा को खेल जगत में काफी सराहा जाता है। रोहित भारतीय टीम के अलावा IPL टीम Mumbai Indians के लिए भी लंबे समय से खेलते हुए आ रहे हैं और यहां भी वह कप्तानी संभाल रहे हैं। यकीनन रोहित शर्मा में कुछ ऐसा है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। उन्होंने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और आज टॉप क्रिकेटर्स में शुमार है। ऐसे में फैंस उनके बारे में हर एक चीज जानना चाहते हैं जो Rohit Sharma से जुड़ी हो। अगर आप भी रोहित शर्मा के फैन हैं और जानना चाहते हैं कि उनकी Net Worth तो आइए जानते हैं आखिर कितनी सम्पति के मालिक हैं रोहित। 

सलाना होती है Rohit Sharma की इतनी Income

मिली जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा की 1 महीने की सैलरी करीब 1 करोड़ 20 लाख रूपए है। वहीं अगर सालाना कमाई की बात करें तो रोहित शर्मा 16 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। उनकी यह कमाई क्रिकेट और अन्य सोर्स से होती हैं। अगर रोहित की कमाई की बात हो ही रही है तो आईपीएल को कैसे भूल सकते हैं।

IPL के जरिए साल मिलती है मोटी रकम

आईपीएल के जरिए भी रोहित शर्मा की मोटी कमाई होती है। Mumbai Indians क्रिकेटर को अपनी टीम में खेलने के लिए खूब पैसे उड़ाती है। रिपोर्ट की माने तो मुंबई रोहित को आईपीएल के लिए करीब 16 करोड रुपए चार्ज करती है। ऐसे में यह तो तय है कि रोहित शर्मा आईपीएल के टॉप मोस्ट पैड क्रिकेटर में से एक हैं। वह पिछले लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आ रहे हैं।

Rohit Sharma की Net Worth 2023 है चौंकाने वाली

अगर रोहित शर्मा की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है। रोहित शर्मा ने लगन और परिश्रम से आज टॉप क्रिकेट की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और यही वजह है कि आज वह कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं और दुनिया के टॉप रईस खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। एक रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा की नेट वर्थ 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर है वहीं अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो क्रिकेटर करीब 214 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उनकी यह कमाई क्रिकेट और अन्य स्रोतों से हुई है।

आलीशान घर के मालिक हैं Rohit Sharma 

अगर रोहित शर्मा की Income और Net Worth की बात हो रही है तो उनके घर को कैसे भूल सकते हैं क्योंकि उनका घर किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है। जी हां, मुंबई के बोरीवली के पॉश इलाके में रोहित शर्मा अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। जिस अपार्टमेंट रोहित शर्मा रहते हैं वह काफी रॉयल और महंगी है। इस इलाके में केवल वीवीआइपी लोग ही रहते हैं। अगर रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा के 4 बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए हैं। सूत्रों की माने तो रोहित शर्मा का यह घर काफी आलीशान है। इस घर से अरब सागर का नजारा भी देखा जा सकता है। वही रोहित के इस आलीशान घर को हर मॉडर्न सुख सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

ये भी पढ़े : Rohit Sharma Cricket Journey : कभी गेंदबाज बनना चाहते थे रोहित शर्मा, कोच की सलाह ने बनाया ‘हिटमैन’

कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं रोहित (Rohit sharma car collection )

रोहित शर्मा महंगी चीजों के शौकीन हैं। यही वजह है कि उनके कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां शामिल है। अगर रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा के पास कई लग्जरी कार है और उन्हें गाड़ियों का काफी शौक है। अगर उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें लैंबॉर्गिनी, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेन्ज, पोर्श आदि शामिल है। रिपोर्ट की माने तो लैंबॉर्गिनी की कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख है, जो उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह जो गिफ्ट की है। 

BCCI से मिलती है मोटी फीस

चूंकि रोहित शर्मा पिछले लंबे समय से क्रिकेट में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज कर चुके हैं ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें ए प्लस श्रेणी में स्थान दिया है। यह बात सच है कि रोहित ने क्रिकेट करियर में कई मुकाम अपने दम पर हासिल किया यही वजह है कि इन लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान है। बीसीसीआई भी उन्हें क्रिकेट में जलवे दिखाने के लिए चार्ज करती है। जी हां क्रिकेट मैच को अगर छोड़ दिया जाए तो ए प्लस कैटेगरी में शामिल होने की वजह से Rohit Sharma को सलाना 7 करोड़ रुपए बीसीसीआई की तरफ से फीस के तौर पर मिलती है। वहीं इसके अलावा रोहित को मैच के लिए अलग से फीस दी जाती है जो शेड्यूल और समय के हिसाब से तय किया जाता है। 

ब्रांड ऐड्रॉसमेंट से भी होती है खूब कमाई (Rohit Sharma income)

अगर Rohit Sharma की Income  की बात हो रही है तो ब्रांड एंडोर्समेंट को कैसे भूल सकते हैं। क्रिकेट करियर में इतने सफल होने के बाद आज रोहित की ब्रांड वैल्यू भी काफी अधिक है। क्रिकेटर एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करोड़ों में चार्ज करते हैं और उनके पास कई महंगे ब्रांड्स हैं। अगर उनके ब्रांड्स की बात करें तो उनके पास सिएट टायर, ड्रीम 11, ओप्पो और एडिडास जैसे महंगे और पॉपुलर ब्रांड्स हैं जिसके लिए रोहित शर्मा मोटी फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने कई जगह पर इंवेस्ट किया है जिसकी वजह से उनकी कमाई में बढ़ोतरी ही देखने को मिलती है। 

सोशल वर्क में खर्च करते हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा ना सिर्फ कमाई में बल्कि एनजीओ और सोशल वर्क में भी काफी पैसे खर्च करते हैं। कोरोना काल से लेकर गरीबों के लिए सहारा बनने तक में रोहित शर्मा कई बार आगे आ चुके हैं और उन्होंने सरकार को डोनेशन भी दिया है। पीएम केयर्स फंड के लिए रोहित ने सरकार को 80 लाख रुपये का योगदान दिया था। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा काफी चर्चा में रहते हैं और इससे भी कमाई होती है। किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी उन्हें चार्ज किया जाता है। (Rohit Sharma Net worth 2023)

ये भी पढ़े : Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story : किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है ‘हिटमैन’ की लवस्टोरी, ऐसे किया था प्रोपोज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This