Site icon Cricket Eros

Rinku Singh को लेकर Chris Gayle ने की बड़ी भविष्यवाणी, 12 करोड़ के Andre Russel पर भारी पड़े 60 लाख का ये स्टार

Rinku Singh IPL 2023 : Kolkata Knight Riders IPL season 16 में उम्मीदों के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाई और अंक तालिका में 7वें स्थान पर उनका सीजन खत्म हुआ। प्लेऑफ में क्वालीफाई न कर पाने के कई कारण रहे पर इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स को रिंकू सिंह के रूप में नया सितारा मिल गया जिसने अपने बल्ले की धमक से खूब सुर्खियां बटोरी। Gujarat Titans के खिलाफ लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर मैच KKR को मैच जिताने वाले Rinku SIngh ने IPL 2023 में कई यादगार पारियां खेली। भले ही केकेआर मैच न जीता हो पर रिंकू सिंह ने दिल जरूर जीता। आखिरी लीग मैच में भी Rinku Singh ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और ये मैच हारते-हारते लखनऊ 1 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंची थी। रिंकू सिंह के इन्हीं कारनामों ने खिलाड़ी के तौर पर उनका कद ऊंचा कर दिया है।

Rinku Singh को लेकर Chris Gayle ने की बड़ी भविष्यवाणी
Rinku Singh ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी 

KKR ने Rinku Singh को सिर्फ 60 लाख में खरीदा था

बता दें, Kolkata Knight Riders ने Rinku Singh को IPL 2023 में 60 लाख रुपए में खरीदा था। इस सीजन रिंकू सिंह बेस्ट फिनिशर के रूप में खुद को साबित कर चुके है। फैंस और कई पूर्व खिलाड़ियों ने Rinku Singh को टीम इंडिया में सेलेक्ट करने की अपील भी की है। बात सही है कि जिस तरह Rinku Singh मुकाबलों को खत्म कर रहे है, इस सीजन उनसे बेहतर कोई नहीं कर पाया। यहां तक की मैच खत्म करने के मामले में उनका रिकॉर्ड धोनी से भी बेहतर रहा जो IPL इतिहास के सबसे बड़े फिनिशर माने जाते है। 19 वें और 20वें ओवर में तो रिंकू सिंह गेंदबाजों का काल बनकर आते है और धज्जियां उड़ा देते है।

Chris Gayle ने Rinku Singh के लिए कही ये बात

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते है। आईपीएल में अपनी धाक जमा चुके गेल का कहना है कि भले ही KKR ने रिंकू सिंह को 60 लाख में खरीदा था पर अगले साल उन्हें रिंकू के लिए भारी भरकम बोली लगानी पड़ेगी क्योंकि कोई भी इस जैसे खिलाड़ी को आसानी से छोड़ना नहीं चाहेगी। मैच जिताने की काबिलियत से Rinku SIngh ने इस सीजन अपनी टीम के कई दिग्गजों को फीका बना दिया। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी रिंकू सिंह की पैरवी करते हुए कहा कि जिस फॉर्म से रिंकू गुजर रहे है उनका टीम इंडिया में होना बेहद जरूरी है। अब देखना होगा कि सिलेक्टर्स इस बात पर कब तक अमल करते है और रिंकू सिंह को कब तक टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका मिलता है।

Andre Russel जैसे खिलाड़ी Rinku SIngh के आसपास भी नही

IPL 2023 में रिंकू सिंह ने जिस तरह बैटिंग की है उससे उन्ही की टीम के आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ियों पीछे छूट गए। हर सीजन केकेआर और उनके फैंस को उम्मीद रहती थी कि आखिर के ओवर्स में आंद्रे रसल का तूफान KKR को मैच जिताने का काम करेगा पर इस बार रिंकू का जलवा ऐसा चला कि लोग Andre Russel को भूल गए।आंद्रे रसल जहां आईपीएल 2023 के 14 मुकाबलों में सिर्फ 227 रन बना पाए वहीं रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 जड़े और ऑरेंज कैप की लिस्ट में नौवें स्थान पर रहे।आंद्रे रसल को केकेआर ने 12 करोड़ में रिटेन किया था और Rinku Singh को सिर्फ 60 लाख रुपए में शामिल।किया गया था। रिंकू सिंह ने इस सीजन 59.25 के औसत,149.6 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी और केकेआर के नए स्टार बन गए।

RCB vs GT IPL 2023 : गुरु Virat Kohli पर भारी पड़ा चेले Shubhman Gill का शतक, रिकॉर्ड बनने के बावजूद टूटा आरसीबी का सपना

Exit mobile version