RCB vs GT IPL 2023 : गुरु Virat Kohli पर भारी पड़ा चेले Shubhman Gill का शतक, रिकॉर्ड बनने के बावजूद टूटा आरसीबी का सपना

Must Read

RCB-vs-GT-IPL-2023


 

RCV vs GT IPL 2023 : 21 मई की शाम Gujarat Titans और Royal challengers Banglore के बीच एक शानदार मुकाबला खेला गया। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद अहम था क्योंकि अगर वो इस मैच को जीत जाते तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाती पर गुजरात टाइटंस ने आरसीबी का सपना तोड़ते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। विराट कोहली के लिए ये हार सबसे ज्यादा चुभने वाली रहीं और लगातार 16वीं बार भी उनका IPL खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। इस हार ने जहां करोड़ों RCB फैंस का दिल तोड़ दिया वहीं विराट के फैंस के लिए भी बड़ी टेंशन पैदा हो गई है।

Virat Kohli का शतक न आया काम

इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया और आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली के नाम अब तक IPL करियर में कुल 7 शतक हो गए है और उन्होंने क्रिस गेल का 6 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर ये करनाम किया है। इस सीजन शुरुआत में डगमगाने के बाद कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने बैक टू बैक 2 शतक लगाए। गुजरात टाइटंस से पहले कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था और अगले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली और आरसीबी फैंस के लिए ये मायूसी भरी बात रही कि इतनी मेहनत के बावजूद आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।

गुरु के ऊपर भारी पड़ा चेले Shubhman Gill का शतक

GT और RCB के बीच हुए मैच में विराट ने शतक जड़ा पर 198 रनों का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा। शुभमन के शतक ने गुजरात को आसान जीत दिला दी और आरसीबी आईपीएल 16 से बाहर हो गई। गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुके थे और उन्हें इस मुकाबले के नतीजे से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला था पर आरसीबी के लिए ये अहम मुकाबला था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और जीत के बीच Shubhman Gill ऐसी दीवार बनकर खड़े हुए कि कोई भी गेंदबाज उन्हे तोड़ नहीं पाया। विराट कोहली को गुरु मानने वाले शुभमन ने ऐसे मौके पर ये पारी खेली जब उनके गुरु को सबसे ज्यादा जीत की जरूरत थी। हालांकि मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने शुभमन को गले लगाया और उन्हे शतक की बधाई भी दी।

Shubhman Gill ने खेली 104 रनों की तूफानी पारी

198 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस कभी भी इस मुकाबले में बैकफूट पर नहीं दिखी। रिद्धिमान साहा का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शुभमन गिल ने विजय शंकर के साथ पारी को संभाला और संवारा। विजय शंकर के साथ शुभमन की 123 रनों की साझेदारी ने लगभग आरसीबी को मैच से बाहर कर दिया था। इसके बाद जल्दी जल्दी 3 विकेट लेकर आरसीबी ने मैच में वापसी की कोशिश की पर तब तक देर हो चुकी थी। 19 वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। इस छक्के से गिल ने अपना इस आईपीएल में दूसरा शतक भी लगाया और आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर भी कर दिया। शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली जो Viraat Kohli की 61 गेंदों पर 101 रनों की पारी से बेहतर साबित हुई।

5 Unbreakable Records of IPL History: एक ही मैच और एक ही टीम के खिलाफ में बने पांच महा रिकॉर्ड, दस साल बाद भी है अटूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This