Hit Brothers Duos in IPL : पंड्या ब्रदर्स ने आईपीएल में बनाया खास संयोग, देखिये भाइयों की हिट जोड़ी की टॉप लिस्ट

Must Read

Hit-Brothers-Duos-in-PL

Hit Brothers Duos in IPL : आईपीएल में हमने एक से बढ़कर एक कारनामे होते देखे है और यहीं सब बातें क्रिकेट के इस महाकुंभ का रोमांच बढ़ाती है। आईपीएल में आपने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखा होगा यहां कई भाइयों की भी जोड़ियां है जो एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर टक्कर लेते हुए नजर आई है। 6 मई को एक ऐसे ही मुकाबले में पंड्या ब्रदर्स यानी Hardik Pandya और Krunal Pandya एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यहीं नहीं एक कदम आगे बढ़ते हुए इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनेगा जो आज तक आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ है। आइए जानते है क्या है ये पूरी खबर और अन्य भाइयों की जोड़ी जो एक दूसरे के खिलाफ आईपीएल में खेल चुकी है।

1. हार्दिक पंड्या – क्रुणाल पंड्या – 

पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी हार्दिक पंड्या Gujarat Titans की कप्तानी कर रहे है जो इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियन भी है। वहीं उनके भाई क्रुणाल पंड्या इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मैदान में है और कप्तान के एल राहुल के उपलब्ध न होने के कारण 6 मई के मुकाबले में Lucknow Super Gaints की कमान क्रुणाल के हाथ में है। यानी की आईपीएल में पहली बार ऐसा संयोग बन रहा है जब दोनों टीमों के कप्तान आपस में सगे भाई है। अब देखना दिलचस्प होगा की छोटा भाई इस मैच में बाजी मारता है या फिर बड़े भाई को मिलेगी जीत। बता दें, इससे पहले हार्दिक और क्रुणाल मुंबई इंडियंस की तरफ से एक साथ खेल चुके है। साथ ही पंड्या भाइयों की ये जोड़ी IPLमें कप्तानी करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है।

2. दीपक चाहर और राहुल चाहर –

आईपीएल में Deepak Chahar  जहां चेन्नई की तरफ से खेलते आ रहे है वहीं उनके छोटे भाई Rahul Chahar मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा है। दोनों का सामना कई बार मुकाबलों के दौरान हो चुका है। दीपक चाहर जहां तेज गेंदबाजी करते है वहीं राहुल चाहर अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखा रहे है।

3. सैम करन और टॉम करन – 

आईपीएल में Sam Curren का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले चेन्नई और फिर पंजाब की टीम के लिए उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 के लिए सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ शामिल किया और वो  आईपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए। सैम के अलावा उनके भाई Tom Curren भी आईपीएल खेल चुके है। टॉम करन को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था पर 2023 में वो अनसोल्ड रहे। टॉम और सैम करन का आमना सामना भी आईपीएल के कुछ मैचों में हो चुका है।

4.इरफान पठान और यूसुफ पठान – 

पठान बंधुओं के जलवा भी आईपीएल में खूब देखने को मिला है। इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों अपने ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए आईपीएल में खासी शोहरत बटोर चुके है। Irfan Pathan जहां आईपीएल में  पंजाब किंग्स की तरफ से खेले है वहीं Yusuf Pathan राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके है।

5. मोर्ने मोर्कल और एलबी मोर्कल – 

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में साथ खेल चुके मोर्कल बंधु आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके है। तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर Morne Morkel आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, और केकेआर के लिए खेल चुके है वहीं उनके भाई Albie Morkel कई सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले और फिर बाद में उन्हें आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी खेलने का मौका मिला।

6.माइकल हसी और डेविड हसी – 

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेल चुके हसी ब्रदर्स भी आईपीएल में अपना कमाल दिखा चुके है। Micheal Hussey जहां चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके है वहीं उनके भाई डेविड हसी को केकेआर, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड से आईपीएल खेलने का मौका मिला। बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद भी दोनों भाई आईपीएल से जुड़े रहे, माइकल हसी जहां चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच रहे वहीं David Hussey को केकेआर में असिस्टेंट बनने का मौका मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND Vs WI 2025: WTC 2025-27: India Stays Third Despite Win Over West Indies

IND Vs WI 2025: Even after this victory, India remained in third place in the World Test Championship 2025-27...

More Articles Like This