Hardik Pandya Net Worth 2023 : नेट वर्थ के मामले में भी तहलका मचा रहे हैं हार्दिक पांड्या, कुल संपत्ति उड़ा देंगे आपके होश

Must Read

Hardik-Pandya-Net-Worth-2023

Hardik Pandya Net Worth 2023 : अगर यंग क्रिकेटर्स की बात करें तो फिलहाल इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या पॉपुलरिटी के मामले में टॉप पर हैं। हार्दिक अपने खेल से लोगों को खूब इंप्रेस कर रहे हैं यही वजह है कि कम समय में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बीते समय में इस क्रिकेटर ने ना सिर्फ रनों बल्कि कमाई के मामले में भी काफी आगे आ चुके हैं। Hardik Pandya की कमाई क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंड्रॉसमेंट से भी होती है। इस क्रिकेटर की नेट वर्थ जानकर शायद आपके मुंह खुले रह जाएंगे क्योंकि यह नेट वर्थ के मामले में टॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर सबके चहेते हार्दिक पांड्या की कितनी है नेट वर्थ और आलीशान जिंदगी के लिए कमाई का क्या हैं जरिया। क्रिकेट के मैदान पर स्टार क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हार्दिक पांड्या लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं और इसे किसी सबूत की जरूरत नहीं है। 

आखिर कितनी है हार्दिक की नेट वर्थ (Hardik Pandya Net Worth 2023)

रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ 11 मिलियन डॉलर आंकी गई है वहीं इंडियन करेंसी में बात करें यह क्रिकेटर लगभग 91 करोड़ रूपये के मालिक हैं। हार्दिक ने काफी मेहनत और लगन से इन पैसों को कमाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट की दुनिया के ऑल राउंडर कहे जाने वाले हार्दिक की कमाई का जरिया ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि ब्रांड्स और सोशल मीडिया भी है। इन जरियों से हार्दिक पांड्या की लाखों में कमाई होती है।

मैच से मिलती है करोड़ों की फीस

2016 में T20 और वनडे से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यह खिलाड़ी आज टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। हार्दिक की कमाई क्रिकेट फीस के अलावा IPL और BCCI की तरफ से मिलने वाली फीस से भी होती है। मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक को T20 मैच के लिए 15 लाख रुपये, वन डे मैच के लिए 20 लाख और टेस्ट मैच के लिए करीब 30 लाख रुपये फीस मिलती है। इसके अलावा अगर आईपीएल की बात करें तो हार्दिक को 2022 में गुजरात टाइटंस ने करीब 15 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। अगर देखा जाए तो हार्दिक की एक महीने की कमाई लगभग 1.2 करोड़ हैं जो वह ब्रांड्स से लेकर फीस के तौर पर कमाते हैं। वहीं हार्दिक को बीसीसीआई से 1.3 करोड़ रुपये मिलते हैं। 

Smriti Mandana Net Worth and Lifestyle: करोड़ों कमाती है और आलिशान लाइफ जीती है ये ‘नेशनल क्रश’ स्मृति मंधाना

ब्रांड एंड्रॉसमेंट से होती है करोड़ों कमाई

हार्दिक पांड्या Boat, Dream 11, Sin Denim,  Reliance Retail, Amazon AlexaAlexa,  SG Cricket सहित कई ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं जिनके लिए उन्हें करोड़ों फीस दी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक को एक ब्रांड के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज किए जाते हैं। ऐसे में उनकी करोड़ों कमाई यहां से होती है। हार्दिक और उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए रिलायंस रिटेल ने क्रिकेटर को ब्रांड एम्बेसडर बनाया। ऐसे में आने वाले समय में उम्मीद है कि उनके ब्रांड्स वैल्यू में इजाफा हो सकता है। हार्दिक की एक जबरदस्त फैन फॉलोविंग है इसलिए वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और यहां भी ब्रांडों को प्रमोट करते हैं। 

लग्जरी और आलीशान घर के मालिक हैं Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या का आलीशान घर गुजरात के वाडोदरा में है। यह घर हर मॉडर्न सुख सुविधा से लैश है और फिलहाल इस घर की कीमत करीब 3.5 करोड़ है। इसके अलावा भी हार्दिक के पास करोड़ों की अचल संपत्ति है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कई रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स में इंवेस्मेंट किया है ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में उनकी संपति में इजाफा होगा। 

कार कलेक्शन है जबरदस्त (Hardik Pandya Net Worth 2023)

मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं और उनके कलेक्शन में मोस्ट डिमांडेड कार शामिल है। उनके कलेक्शन में रोल्स रॉयस है जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा वह 4 करोड़ के लैम्बोगिर्नि के भी मालिक हैं। वहीं उनकी गाड़ियों की लिस्ट में Porsche Cayenne, Range Rover Vogue, Mercedes G-wagon,  Audi A6, Toyota Etios और Jeep Compass भी है। ऐसे में इन गाड़ियों की भी कीमत करोड़ों में है।

Shubhman Gill Net worth and Lifestyle : आलिशान गाड़ियों के शौक़ीन है शुभमन गिल, लव लाइफ को लेकर भी है सुर्खियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This