Award List IPL 2023 and Prize Money : खिताब जीतने के अलावा इन विजेताओं पर भी बरसेगा पैसा, देखिये पूरी अवार्ड लिस्ट

Must Read

Award-List-IPL-2023-and-Prize-Money


Award List IPL 2023 and Prize Money : आईपीएल सीजन 16 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है और फिनाले को।लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर है। आईपीएल को।दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग कहा जाता है और ऐसा इसलिए कि यहां पर पैसा पानी की तरह बहाया जाता। ऑक्शन में खिलाड़ियों की मैच फीस हो या फिर आईपीएल में प्रदर्शन पर इनामों की भरमार, ये कह सकते है कि इस लीग में पैसों की बरसात ही होती है। आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग भी है और यही कारण है कि बीसीसीआई को भी आईपीएल से जबरदस्त कमाई।होती है। वैसे तो आईपीएल में ढेरों इनाम होते है पर आज हम आपको बताने वाले है इस लीग के कुछ खास इनामों के बारे में और प्राइस मनी के बारे में जिसे जानकर कोई भी हैरान हो सकता है। 

1.आईपीएल विजेता टीम – Winner Team IPL

आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि दी जाती है। साथ में विनर टीम को आईपीएल ट्रॉफी भी दी जाती है।

2. उपविजेता टीम – Runner Up Team

आईपीएल की उपविजेता टीम को 13 करोड़ की Prize Money दी जाती है।

3. तीसरे और चौथे नंबर की टीम – Third and Fourth Team

आईपीएल सीजन में तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाली टीमों को 6.5 करोड़ रुपए बतौर इनाम राशि दी जाती है।

 बता दें, आईपीएल के पहले सीजन में विजेता की इनाम राशि 12 करोड़ रुपए थी और इसे साल 2019 में बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए कर दिया गया था। इन टॉप 3 इनामों के अलावा आईपीएल में हर साल कई और खास इनाम भी दिए जाते है। आइए जानते है और कौन से इनामों पर रहती है खिलाड़ियों की नजर रहती है।

1. इमर्जिंग प्लेयर – Emerging player Award IPL 2023

आईपीएल में युवा प्रतिभाओं को शानदार मौके दिए जाते है और जो इन मौकों पर खरा उतरते है उन्हें भारी भरकम इनाम राशि से भी नवाजा जाता है। आईपीएल लीग के दौरान जो युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते है उनमें से वोटिंग के आधार पर इमर्जिंग प्लेयर चुना जाता है। इस अवॉर्ड में 20 लाख रुपए बतौर Prize Money दी जाती है।

2. ऑरेंज कैप – Orange Cap Award IPL 2023

आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप अवार्ड से नवाजा जाता है और बतौर इनाम राशि 15 लाख रुपए दिए जाते है।

3. पर्पल कैप – Purple Cap Award IPL 2023

गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप अवार्ड से सम्मानित किया जाता है और बतौर इनाम राशि 15 लाख रुपए भी दिए जाते है।

4.सुपर स्ट्राइकर – Super Striker Award IPL 2023

पूरे आईपीएल सीजन में जिस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहता है उस खिलाड़ी को सुपर स्ट्राइकर का खिताब दिया जाता है और साथ में 15 लाख रुपए बतौर Prize Money  भी दी जाती है।

5. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर – Most Valuable Player Award IPL 2023

 पूरे आईपीएल सीजन के दौरान है खिलाड़ी को रन बनाने, विकेट लेने, कैच, रनआउट आदि हर चीज के लिए पॉइंट्स दिए जाते है जिसे MVP रेटिंग कहा जाता है। इस रेटिंग के आधार पर जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स अर्जित करता है उसे सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल अवार्ड दिया जाता है। इस अवॉर्ड में 12 लाख रुपए की प्राइस मनी दी जाती है।

6.फेयर प्ले अवार्ड –  Fair Play Award IPL 2023

ये इनाम पूरे सीजन में ग्राउंड पर सबसे ज्यादा खेल भावना का प्रदर्शन करने वाली टीम को मिलता है। खिलाड़ियों के मैदान पर व्यवहार के अनुसार रेटिंग पॉइंट्स दिए जाते है और जो टीम सीजन के अंत में सबसे ज्यादा पॉइंट्स कमाती है उसे फेयर प्ले अवार्ड ट्राफी के साथ 10 लाख रुपए प्राइस मनी दी जाती।

8. सबसे ज्यादा छक्के – Most Sixes Award IPL 2023

 आईपीएल के एक सीजन के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को भी मोस्ट सिक्सेज अवार्ड दिया जाता है और प्राइस मनी में 12 लाख रुपए भी दिए जाते है।

Flop Expensive Crickteres IPL 2023 : इन खिलाडियों पर टीमों ने लगाए थे करोड़ों, फ्लॉप होकर लुटवा दी सारी रकम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This