IPL 2023 Final Chennai Super Kings vs Gujarat Titans : बारिश में धुला फाइनल तो महेंद्र सिंह धोनी का टूटेगा सपना

Must Read

IPL-2023-Final-Chennai-Super-Kings-vs-Gujarat-Titans

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans IPL 2023 Final : 28 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाना था पर बारिश के चलते ये मैच नहीं हो पाया। अब ये मुकाबला रिजर्व डे 29 मई को यानी आज खेला जाएगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज भी मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है और अगर आज भी ये मैच नहीं हो पाता है तो कौन होगा आईपीएल 2023 का विजेता। ये सवाल हर क्रिकेट फैन के दिल में है कि अगर आज IPL 2023 Final मुकाबला नहीं हुआ तो कौन सी टीम को मिलेगा इस साल के विजेता का खिताब और ट्रॉफी। आइए जानते है अगर बारिश ने किया खेल खराब तो कौन ले जायेगा आईपीएल 2023 का खिताब। 

मैच नहीं हुआ तो Gujarat Titans बन जायेगी विजेता

जी हां, अगर रिजर्व डे में भी मैच नहीं खेला जाता है तो नियमों के आधार पर गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। Mahendra Singh Dhoni के लायेंगे सपना टूटने वाली बात होगी और सीएसके फैंस का भी दिल टूट जायेगा। आईपीएल में मैच का नतीजा निकालने के लिए कई नियम है और इसी प्रकार फाइनल को लेकर भी कई मानक बनाए गए है। 

आईपीएल नियम 16.11.2 के अनुसार गुजरात टाइटंस होगी विनर

प्लेइंग कंडीशन के आधार पर 16.11.2 नियम कहता है कि अगर फाइनल मैच नहीं होने पर फैसला पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया जाएगा। ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टॉप पर रहने वाली टीम, जो प्लेऑफ में पहले स्थान पर क्वालीफाई करती है वो IPL 2023 Final की विजेता होगी। गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल सीजन में पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था।

प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस को हरा चुकी है Chennai Super Kings

प्लेऑफ के पहले मुकाबले क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का सामना – सामना हो चुका है। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को पटखनी दी थी। 23 मई को हुए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या की टीम के अरमानों पर पानी फेरते हुए 15 रन से हरा दिया था। आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस के खिलाफ ये पहली जीत थी। 

महेंद्र सिंह धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल

माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल हो सकता है और वो इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते है। ऐसे में सीएसके का खेमा और उनके फैंस चाहेंगे कि धोनी को इस IPL 2023 Final में खिताबी जीत के साथ विदाई दी जा सके। अगर फाइनल मुकाबले पर बारिश का ग्रहण लगता है तो धोनी का पांचवी बार ट्राफी उठाने का सपना अधूरा रह जायेगा।

IPL 2023 Final की संभावित प्लेइंग 11 

Gujarat Titans: शुभमन गिल/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा. 

Chennai Super Kings: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायडू/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा. 

Mumbai Indians की हार पर अब Nita Ambani ने दिया बड़ा बयान, अगले IPL सीजन टीम में होंगे बड़े बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IPL 2025: Who Thrashed the RCB bowlers terribly?

IPL 2025: In the first match of IPL 2025, last year's champion team KKR decided to bat first against...

More Articles Like This