Umpire Salary 2023 and Details : सालाना सैलरी, मैच फीस और लक्ज़री सुविधाएँ, कमाया के मामले में कम नहीं है अंपायर

Must Read

 

Umpire-Salary-2023-and-Details

Umpire Salary 2023 and Details: भले ही क्रिकेट फुटबॉल की तरह दुनियाभर में न खेला जाता हो पर धीरे – धीरे ये खेल दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। भारत में इसके लिए फैंस का जुनून अलग ही होता है और क्रिकेट खिलाड़ियों को शोहरत के साथ खूब कमाई भी मिलती है। क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर भी होते जो पूरे मैच के दौरान फील्ड पर खड़े रहकर नियमों के अनुसार फैसले देते पर क्या इन्हें भी खिलाड़ियों की तरह सैलरी या मैच फीस दी जाती क्योंकि भई मेहनत तो ये भी काफी करते है। तो आइए जानते है Umpire की क्या सैलरी होती है। 

दो कैटेगरी में बंटे होते है अंपायर

ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने अंपायरों को दो कैटेगरी में बांटा है। एक होते है एलीट पैनल के अंपायर और दूसरी तरफ होती है अंडर डेवलपिंग श्रेणी के अंपायर। आईसीसी के एलीट पैनल में उन अंपायरों को शामिल किया गया है जिनके पर क्रिकेट का अच्छा खासा तजुर्बा होता है और वो काफी संख्या में मैचों के दौरान अंपायरिंग कर चुके होते है। वहीं दूसरी ओर अंडर डेवलपिंग कैटेगरी में वो अंपायर आते है जिनमे अनुभव की कमी होती है और मैच दर मैच वो सीखते है और परिपक्व होते जाते है। बता दें मैच रेफरी में भी ये दोनो कैटेगरी ही है। आईसीसी एक तय रकम बतौर सैलरी अंपायर (Umpire Salary 2023 and Details) और रेफरी को देता है जो कि कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भर होती है। 

कितनी होती है Umpire और Referee की सैलरी

साल 2023 के कॉन्ट्रैक्ट ने अनुसार ICC elite panel umpire को सालाना 4 लाख डॉलर की सैलरी देता है। वहीं अंडर डेवलपमेंट अंपायर को 2 लाख 20 हजार डॉलर की सालाना सैलरी दी जाती है। मैच रेफरी भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है, एलीट पैनल के रेफरी को 3 लाख 75 हजार डॉलर और अंडर डेवलपमेंट पैनल के रेफरी को सालाना 65 हजार डॉलर की सैलरी दी जाती है। साथ ही आईसीसी के मैचों में टेस्ट मैच के लिए करीब 4 लाख, वन डे मुकाबलों के लिए करीब 2.5 लाख और टी 20 के लिए करीब 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति मैच फीस दी जाती है। सैलरी के अलावा अंपायर्स को आने जाने का किराया भत्ता, रहने  और खाने की शानदार व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा उन्हें आईपीएल और उसके जैसी अन्य लीग में अंपायरिंग करने के लिए प्रति मैच फीस अलग से दी जाती है।

आईपीएल में एक अंपायर की प्रति मैच फीस

आप अब तक खिलाड़ियों की फीस सुनकर हैरान रहते होंगे पर बता दें अंपायर को भी प्रति मैच के हिसाब से फीस दी जाती है। आईपीएल में एक मैच में अंपायरिंग करने के लिए एलीट पैनल के अंपायर को करीब 2 लाख और अंडर डेवलपमेंट श्रेणी के अंपायर को 60 हजार रूपए बतौर मैच फीस दी जाती है। साथ ही IPL में Umpire की ड्रेस पर लगे स्पॉन्सरशिप के लिए भी उन्हें पूरे सीजन के लिए 7 लाख 30 हजार रुपए की फीस दी जाती है। 

सैलरी के अलावा अंपायरों को सुविधाएं

जैसा की हमने बताया एक अंपायर को सैलरी के अलावा आने जाने का किराया भत्ता और एकोमोडेशन की पूरी सुविधा की जाती है, इसके अलावा उनके लिए मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाता है। साथ ही हर साल आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी देती है जिसकी इनाम राशि करीब 8 लाख रुपए होती है। इसके अलावा रिटायर होने के बाद अंपायर को आईसीसी में कई अन्य आधिकारिक जॉब भी ऑफर की जाती है।

BCCI अपने Umpires को क्या सैलरी देता है

बीसीसीआई ने अनुभव के आधार पर अंपायरों को चार लेवल में बांटा है। जिसमे A+ और A कैटेगरी के अंपायरों को 40,000 प्रति दिन और B,C कैटेगरी के अंपायरों को 30,000 रुपए प्रतिदिन फीस देता है।

umpire-salary

अंपायर बनने की प्रक्रिया और परीक्षा (Umpire Job Details)

BCCI का अंपायर बनने के लिए कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। पहला चरण में कैंडिडेट्स को स्टेट एसोसिएशन में खुद को रजिस्टर कराना पड़ता है। अंपायर बनने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता नहीं मांगी जाती पर क्रिकेट के नियमों को जानने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान भरपूर होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट की शारीरिक रूप से फिट होना और आईसाइट का खास ख्याल रखा जाता है। शुरुआत लोकल मैचों में अंपायरिंग से होती है और अनुभव बढ़ने पर स्टेट लेवल एसोसिएशन से ही कैंडिडेट का नाम बीसीसीआई तक पहुंचता है। बीसीसीआई हर साल अंपायर्स  के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और जो कैंडिडेट्स स्टेट एसोसिएशन में जगह बना लेते है उन्हें इस लेवल वन परीक्षा में शामिल किया जाता है। परीक्षा में कोचिंग के बाद लिखित परीक्षा ली जाती है और फिर मेरिट के आधार पर चयनित कैंडिडेट्स का ओरल और प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जाता है और अंत में मेडिकल टेस्ट होता है। ये सारी परीक्षाएं पास करने वाले कैंडिडेट्स बीसीसीआई में अंपायर बनते है। अधिक जानकारी के लिए आप bcci की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है : https://www.bcci.tv/

IPL Cheerleaders Salary : चीयर लीडर्स की एक मैच की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, साथ में मिलती है लग्जरी सुविधाएँ और आलिशान पार्टियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young hold the fort, New Zealand 96/2 in 20.5 overs

IND vs NZ 2nd ODI : IND vs NZ 2nd ODI, Live Cricket Score: Henry Nicholls and Will Young...

More Articles Like This