Biggest Fights in IPL History : आईपीएल में गाली गलौच से लेकर हाथापाई तक पहुँच गए थे ये खिलाड़ी, देखिये लिस्ट

Must Read

biggest-fights-in-ipl-history

Biggest Ugly Fights in IPL History : IPL 2023 का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और सारी टीमें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहीं है। कई मैचों में खिलाड़ियों के बीच मामला काफी गंभीर हो जाता है बात नोकझोंक तक पहुंच जाती है। हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के बाद Virat Kohli और Gautam Gambhir के बीच तीखी कहासुनी हुई। किसी तरह साथी खिलाड़ियों ने मामला शांत करवाया और नतीजे में दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैच के दौरान दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए हो। आज हम आपको आईपीएल की उन पांच घटनाओं के बारे में बता रहे है जहां खेल भावना को ताक पर रखते हुए खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।

1. हरभजन और श्रीसंत – 

साल 2008 में आईपीएल के पहले ही सीजन के दौरान मुंबई इंडियन के लिए खेल रहे हरभजन सिंह और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी श्रीसंत के बीच लड़ाई हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि Harbhajan Singh ने बीच मैदान श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। ये आईपीएल में हुई अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई है। हरभजन से थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत मैदान पर रोते हुए दिखाई दिए थे। हरभजन को उनके इस थप्पड़ कांड के कारण उस सीजन के बाकी मैचों से बैन कर दिया गया था। दोनों के बीच बाद में सुलह हो गई थी और अब दोनों अच्छे दोस्त है।

2. कीरोन पोलार्ड और मिशेल स्टार्क – 

Biggest Ugly Fights in IPL History – आईपीएल 2014 में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के एक मैच के दौरान मिशेल स्टार्क ने पोलार्ड का बाउंसर मारा तो पोलार्ड को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच कहासुनी हुई। अगली गेंद पर स्टार्क के रनअप पूरा करते ही पोलार्ड जानबूझ कर विकेट से हट गए और गुस्से में स्टार्क ने उनकी तरफ गेंद फेंक दी, इसपर आगबबूला हुए कीरोन पोलार्ड ने अपना बैट स्टार्क की तरफ फेंक के मारा। मामला ज्यादा ही बढ़ता देख मुंबई के कप्तान और आरसीबी के खिलाड़ी क्रिस गेल को बीच में आकर मामला शांत करवाना पड़ा ।

3. गौतम गंभीर और विराट कोहली – 

गौतम गंभीर और विराट इससे पहले साल 2013 में KKR और RCB के मैच के दौरान सामने सामने आ गए थे और दोनों के बीच तीखी बहसबाजी हुई। आउट होने बाद कोहली जा रहे थे कि तभी केकेआर के खिलाड़ियों द्वारा कुछ कहने पर विराट ने पलटकर जवाब दिया। इस बीच जैसे ही गंभीर की एंट्री हुई मामला बिगड़ गया। दोनों को बीच में आकर उनकी दिल्ली टीम मेट रजत भाटिया ने शांत कराया था।

4. अंपायर और महेंद्र सिंह धोनी –  

IPL की गर्मी ही ऐसी है कि कैप्टन कूल माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का भी पारा गरम हो गया था। आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में जब राजस्थान के गेंदबाज बेन स्टोक्स ने चेन्नई के बल्लेबाज मिशेल सेंटनर को बीमर मारा और धोनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। धोनी डगआउट से उठकर मैदान के बीच पहुंच गए और अंपायर्स के साथ उन्होंने काफी बहस की। इस कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।(Biggest Ugly Fights in IPL History)

5. सौरव गांगुली और शेन वार्न – 

आईपीएल के पहले संस्करण में केकेआर के कप्तान सौरव गांगुली और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न आपस में भिड़ गए थे। मैच के दौरान जब गांगुली को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया तो राजस्थान के खिलाड़ियों ने उन्हें अभद्र तरीके से सेंड ऑफ दिया। इसपर गांगुली का पारा हाई हो गया और उन्होंने शेन वार्न संग राजस्थान के खिलाड़ियों की क्लास लगा दी। इस लड़ाई में शेन वार्न और गांगुली के बीच जमकर कहासुनी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This