Top 5 Wicket takers in IPL History : Yuzvendra Chahal ने तोडा ब्रावो का महा रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Must Read

Top-5-Wicket-takers-in-IPL-History-Yuzvendra Chahal


Top 5 Wicket takers in IPL History:  IPL Season16 का रोमांच अपने चरम पर है और इस साल भी कई बड़े कारनामे इस महा लीग में देखने को मिल रहे है। 11 मई को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें स्टार लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal ने आईपीएल के इतिहास का महा रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान बना डाला। इस मुकाबले में केकेआर की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी और कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा को आउट करने के साथ ही युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

चहल ने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त 

अपनी करामाती स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर चतुर चालाक Yuzvendra Chahal केकेआर के खिलाफ 11वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे और उन्होंने दूसरी ही गेंद पर नीतीश राणा को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराकर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर इतिहास रच दिया। युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों का शिकार किया। युजवेंद्र चहल के नाम अब आईपीएल के 143 मैचों में 187 विकेट हो गए है। 

चहल ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2013 में मुंबई इंडियंस की टीम से किया था। इसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा और चहल करीब 7 सालों तक आरसीबी का हिस्सा रहे। साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा और चहल लगातार राजस्थान के अहम गेंदबाज बने हुए है। साथ ही बता दें, चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा सबसे कम मैच खेलते हुए भी किया है। आइए नजर डालते है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में Yuzvendra Chahal के बाद टॉप पांच नाम कौन से है। (Top 5 Wicket takers in IPL History)

2.ड्वेन ब्रावो – Dwayne Bravo Wickets in IPL History

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने कुल 161 मैच खेले है और उनके खाते में 183 विकेट दर्ज है। ड्वेन ब्रावो चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की ओर से भी खेल चुके है।

3. पीयूष चावला – Piyush Chawla Wickets in IPL History

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की टॉप 5 लिस्ट में स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला तीसरे नंबर है। पीयूष चावला ने 175 मैचों में 174 विकेट लिए है और इस सीजन 16 भी Mumbai Indians की तरफ से शानदार गेंदबाजी कर रहे है।

4.अमित मिश्रा – Amit Mishra Wickets in IPL History

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर भी स्पिनर है और इनका नाम है अमित मिश्रा। अमित मिश्रा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके है। उन्होंने 160 मैचों में 172 विकेट अपने नाम किए है।

5.रविचंद्रन अश्विन – Ravichandran Ashwin Wickets in IPL History

इस Top 5 Wicket takers in IPL History लिस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज है और पांचवे स्थान पर भी स्पिनर आर अश्विन मौजूद है। अश्विन ने अबतक 195 मैच खेले है और 171 विकेट लिए है। अश्विन इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे है। इससे पहले वो आईपीएल में पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके है।

Top 5 stylish Cricketers : ये है इंडिया के सबसे स्टाइलिश स्टार क्रिकेटर्स, लड़कियां है इन पर फ़िदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Andre Russell Bids Goodbye: Just 2 Matches Left : T20 World Cup

T20 World Cup :The West Indies Cricket Board has announced its 16-member squad for the five-match T20 International series...

More Articles Like This